नोएडा NCR में खुफिया एजेंसियां अलर्ट, जानिए जिले से अब तक कितने आतंकी गिरफ्तार हो चुके हैं
आतंकियों के स्लीपर एजेंट नोएडा-एनसीआर में सक्रिय
- Shiv Kumar
- 24 Jul, 2025
Noida: नोएडा में अलकायदा के संदिग्ध आतंकी जीशान अली की गिरफ्तारी के बाद खुफिया एजेंसियां अलर्ट हो गई हैं। क्योंकि नोएडा व एनसीआर में अतंकियों के स्लीपर एजेंटों के सक्रिय होने की बात सामने आई है। आतंकी इलियास कश्मीरी के छिपे होने के खुफिया विभाग के इनपुट से लेकर लश्कर-ए-तैयबा के स्लीपिंग मॉड्यूल के होने की जानकारी है।
1988 में आतंकवादी हरविंदर सिंह हुआ था गिरफ्तार
बता दें कि नोएडा से 1988 में आतंकवादी हरविंदर सिंह, 2002 में आईएसआई के एजेंट मोहम्मद सलीम को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। मोहम्मद सलीम प्रकाश चावला के फर्जी नाम से रह रहा था। इसी तरह 2003 में जैश-ए-मोहम्मद के एरिया कमांडर मंजूर डार को सेक्टर-24 के पास से गिरफ्तार किया गया था। 2005 में असम पुलिस ने नोएडा से पांच संदिग्ध पाकिस्तनियों को गिरफ्तार किया था। 25 जनवरी 2009 की रात कोतवाली सेक्टर-39 पुलिस व एटीएस ने मिलकर एक्सप्रेसवे दो आतंकियों को मुठभेड़ में मार गिराया था। दोनों की पहचान फारुख उर्फ अली मोहम्मद व अबु इस्माइल के रूप में हुई थी। इनके पास से एके 47 बरामद हुए थे।
घाटकोपर बम विस्फोट करने वाला नोएडा में गिरफ्तार हुआ था
बता दें कि गौतमबुद्ध नगर के जिला घोषित होने से कई साल पहले शहर में पिलखुआ, गाजियाबाद निवासी अब्दुल करीम ऊर्फ टुंडा सक्रिय था। आईएसआई एजेंट जावेद व यूसुफ जानकारी देता। इसके बाद क्रश इंडिया फोर्स की नींव डाली। जर्मन बेकरी मामले में मुंबई एटीएस ने हिमायत बेग व बिलाल को महाराष्ट्र के औरंगाबाद व नासिक से गिरफ्तार किया था। एटीएस को दोनों आतंकियों के पास से नोएडा पार्क व सेक्टर-18 मार्केट के नक्शे मिले थे। घाटकोपर बम ब्लास्ट का आरोपी तौफीक नोएडा से गिरफ्तार हुआ था। बांग्लादेश में तीन साल तक रहने के दौरान तौफीक वहां के प्रतिबंधित कट्टरपंथी संगठन हरकत ऊल जिहाद अल इस्लामी का सदस्य बन गया था। नेटवर्क बढ़ाने के लिए नोएडा आया था।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *







