पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर पति की हत्या कर कमरे में दफनाया, शव के ऊपर बेड लगाकर सोती रही

- Nownoida editor1
- 24 Jul, 2025
मुंबई के नालासोपारा इलाके से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। जहां जौनपुर जिले के कलीचाबाद अभयचंद पट्टी गांव निवासी विजय चौहान की बेरहमी से हत्या कर दी गई। हत्या का आरोप उसकी पत्नी चमन चौहान और उसके प्रेमी मोनू पर लगा है। दोनों ने मिलकर विजय की हत्या कर दी और शव को उसी कमरे के फर्श में गड्ढा खोदकर दफना दिया, जहां वे रहते थे।
आठ साल पहले हुई थी शादी
विजय चौहान की शादी आठ साल पहले चमन चौहान से हिंदू रीति-रिवाजों से हुई थी। रोज़गार के लिए दोनों मुंबई के नालासोपारा में रह रहे थे। शुरुआती वर्षों में दांपत्य जीवन सामान्य दिखा, लेकिन चमन का दिल बिहार निवासी मोनू पर आ गया। यह रिश्ता धीरे-धीरे षड्यंत्र में बदल गया।
फर्श ने खोला खौफनाक राज
कुछ दिनों पहले विजय अचानक लापता हो गया। जब वह लगातार संपर्क से बाहर रहा तो परिजनों को शक हुआ। वे जौनपुर से मुंबई पहुंचे और उसके कमरे में छानबीन शुरू की। कमरे की फर्श पर एक स्थान की टाइल्स का रंग बाकी हिस्सों से अलग दिखा। जब खुदाई की गई तो वहां से बदबू आने लगी और फिर सड़ी-गली लाश मिली, जिसकी पहचान विजय चौहान के रूप में की गई।
हत्या के बाद शव को दबाया
हत्या के बाद आरोपी चमन चौहान ने गड्ढे को सीमेंट से भरकर दोबारा टाइल्स लगवा दीं और उसी जगह बिस्तर लगाकर बेखौफ रहना शुरू कर दिया। वह वहीं सोती रही, जहां नीचे विजय की लाश थी। विजय की लाश मिलने के बाद मुंबई पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि हत्या कब हुई, इसका पता मेडिकल रिपोर्ट से चलेगा। वहीं, हत्या के बाद से आरोपी चमन और मोनू फरार हैं। पुलिस दोनों की तलाश में छापेमारी कर रही है।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *