नोएडा को मेट्रो रेल की सौगात, ग्रेटर नोएडा डिपो से बोड़ाकी तक विस्तार को मिली मंजूरी, बनेंगे 2 नए स्टेशन

- Nownoida editor2
- 24 Jul, 2025
Noida: पब्लिक ट्रांसपोर्ट को बेहतर करने के लिए मेट्रो रूट का विस्तार होगा. ग्रेटर नोएडा से बोड़ाकी तक मेट्रो रूट को केंद्र सरकार से हरी झंडी मिल गई है. 416 करोड़ की लागत से 2.6 किलोमीटर का रूट बनाया जाएगा. इसके तहत 2 नए मेट्रो स्टेशन और बनाए जाएंगे.
6 महीने में शुरू हो जाएगा काम
नये मेट्रो रूट के लिए 20% पैसा केन्द्र सरकार देगी. अगले 6 महीने में मेट्रो रूट पर का काम शुरू हो
जाएगा. इस रूट पर 2031 तक करीब 60 हजार लोग सफर करेंगे. बोड़ाकी में बना
रहे मल्टी मॉडल ट्रांसपोर्ट हब से यह मेट्रो रूट कनेक्ट होगी. ग्रेटर नोएडा के
अल्फा वन से जेवर एयरपोर्ट तक भी मेट्रो रूट बनाया जाना प्रस्तावित है.
416 करोड़ है कुल लागत
एनएमआरसी के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर महेंद्र सिंह ने कहा कि नोएडा और ग्रेटर
नोएडा के पब्लिक ट्रांसपोर्ट के लिए बड़ी सौगात मिली है. सेंट्रल गवर्नमेंट से
ग्रेटर नोएडा के डिपो से बोड़ाकी तक 2.6 किलोमीटर और मेट्रो लाइन के विस्तार की
अनुमति मिल गई है. इस प्रोजेक्ट का टोटल कॉस्ट 416 करोड़ रुपए हैं. इसमें दो
स्टेशन होंगे. इस प्रोजेक्ट के तीन साल में बनकर तैयार हो जाने की संभावना है. जिसके बाद परिचालन शुरू हो जाएगी.
जेवर एयरपोर्ट से भी जोड़ने की तैयारी
महेंद्र सिंह ने कहा कि प्रोजेक्ट शुरू होने के बाद 2031 तक रूट पर 60 हजार
यात्री सफर करेंगे. यह लाइन काफी महत्वपूर्ण है क्योंकि मल्टी मॉडल हब जो बोड़ाकी
में बन रहा है उससे जुड़ेगा. बोड़ाकी काफी महत्वपूर्ण है क्योंकि वहां पर काफी कुछ
बन रहा है, वहां तक रेवले का भी
एक्सटेंशन होना है. उन्होंने कहा कि बोड़ाकी से लेकर परी चौक, सेक्टर- 51, सेक्टर-61 से बाईपास तक मेट्रो लाइन
बनना प्रस्तावित है. पूरा नोएडा को कवर करना हमारा लक्ष्य है. आगे जेवर एयरपोर्ट
से भी जोड़ने का प्रस्ताव है, जिससे लोगों को सहूलियत होगी.
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *