आयुष्मान वय वंदन कार्ड के लिए ग्रेटर नोएडा में लगा शिवर, बुजुर्गों ने किया आवेदन, जानिए क्या है ये कार्ड
पंचशील हाईनिश सोसाइटी में प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत 70 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों के लिए एक विशेष शिविर का आयोजन किया गया।
- Shiv Kumar
- 23 Jan, 2025
Greater Noida: केंद्र सरकार की ओर से 70 साल के बुजुर्गों को निशुल्क स्वास्थ्य सुविधाएं देने के लिए योजना शुरू की है। जिसके तहत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत आयुष्मान वय वंदन कार्ड वृद्ध लोगों के बनाए जाएंगे। यह आयुष्मान कार्ड की तरह है, जो पांच लाख रुपये तक वृद्ध व्यक्तियों के इलाज का खर्च का उठाएगा। इसको लेकर ग्रेटर नोएडा की एक सोसाइटी में शिविर लगाया गया।
पंचशील हाईनिश सोसाइटी में लगा शिविर
ग्रेटर नोएडा के सेक्टर-1 में पंचशील हाईनिश सोसाइटी में प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (आयुष्मान भारत योजना) के अंतर्गत 70 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों के लिए एक विशेष शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में सोसायटी के वरिष्ठ नागरिकों ने भाग लिया और वय वंदन कार्ड के लिए आवेदन किया। यह कार्ड प्राप्त करने वाले वरिष्ठ नागरिकों को प्रतिवर्ष 5 लाख तक की चिकित्सा सुविधा विभिन्न प्राइवेट अस्पतालों में प्राप्त होगी। जिससे उनके स्वास्थ्य संबंधी आर्थिक बोझ में राहत मिलेगी।
दिसंबर में भी लगा था शिविर
इस आयोजन में संजीव शर्मा, प्रदीप गुप्ता, सुनील गुप्ता और शेषनाथ यादव का महत्वपूर्ण योगदान रहा। इससे पहले दिसंबर माह में भी एक शिविर का आयोजन किया गया था, जिसमें बड़ी संख्या में वरिष्ठ नागरिकों ने कार्ड के लिए आवेदन किया था। उन आवेदनों की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और संबंधित कार्ड वितरित किए जा चुके हैं।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *







