BDS छात्रा सुसाइड केस, जांच कमेटी फाइनल नतीजे पर पहुंची, आज सौंप सकती है रिपोर्ट
- Shiv Kumar
- 25 Jul, 2025
Greater Noida: ग्रेटर नोएडा स्थित शारदा यूनिवर्सिटी में बीडीएस सेकंड ईयर की छात्रा ज्योति शर्मा की आत्महत्या के मामले में जांच अब निर्णायक मोड़ पर पहुंच रही है। विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा गठित आंतरिक जांच समिति ने जेल में बंद प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर सहित अन्य आरोपितों के बयान दर्ज कर लिए हैं। समिति की रिपोर्ट शुक्रवार शाम तक नोएडा पुलिस को सौंपे जाने की संभावना है। पुलिस इसी रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई करेगी।
अब तक 15 लोगों के बयान दर्ज
सूत्रों के अनुसार, जांच समिति अब तक 15 से अधिक लोगों के बयान ले चुकी है। पुलिस का अगला कदम पूरी तरह से इस रिपोर्ट पर निर्भर करेगा। संभावना है कि रिपोर्ट में कुछ और जिम्मेदार अधिकारियों के नाम सामने आ सकते हैं, जिन पर आगे कार्रवाई की जाएगी। ज्योति शर्मा के परिजनों ने आरोप लगाया था कि आत्महत्या की सूचना पुलिस को देर से दी गई। परिजनों के अनुसार, जब वे हॉस्टल पहुंचे, तभी पुलिस को बुलाया गया, जिससे समय पर कार्रवाई नहीं हो पाई।
सुप्रीम कोर्ट ने लिया संज्ञान
इस मामले को सुप्रीम कोर्ट ने भी संज्ञान में लिया है। कोर्ट ने नोएडा पुलिस से विस्तृत रिपोर्ट मांगी है और घटना में देरी व प्रशासनिक लापरवाही को लेकर जवाब तलब किया है। कोर्ट ने स्पष्ट किया कि छात्रा की मौत जैसे गंभीर मामलों में विश्वविद्यालय और संबंधित अधिकारियों की भूमिका की गहन जांच होनी चाहिए। फिलहाल यह मामला पुलिस, विश्वविद्यालय प्रशासन और न्यायिक प्रणाली—तीनों स्तरों पर जांच के दायरे में है। छात्रा का मोबाइल और लैपटॉप फोरेंसिक जांच के लिए भेजा जा चुका है और पुलिस को उसकी रिपोर्ट का इंतजार है।
क्या है पूरा मामला?
18 जुलाई को शारदा यूनिवर्सिटी के गर्ल्स हॉस्टल में ज्योति शर्मा का शव कमरे में पंखे से लटका मिला था। मौके से मिले सुसाइड नोट में दो प्रोफेसरों द्वारा मानसिक प्रताड़ना की बात सामने आई थी। इसके बाद विश्वविद्यालय में भारी हंगामा हुआ। छात्र-छात्राओं और मृतका के परिजनों ने प्रबंधन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। पुलिस ने जांच के बाद दोनों आरोपित प्रोफेसरों को गिरफ्तार कर लिया। वहीं यूनिवर्सिटी प्रशासन ने डीन, एचओडी समेत कुल छह लोगों को सस्पेंड कर दिया है।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *







