नोएडा के गांवों में मकानों को तोड़ना बंद करे प्राधिकरण, भाकियू भानू ने दी चेतावनी, प्रशासन से की ये मांग
- Sajid Ali
- 25 Jul, 2025
Noida: भारतीय किसान यूनियन (भानु) ने किसानों की समस्याओं को लेकर बात की. यूनियन के एनसीआर अध्यक्ष सुनील अवाना गौतमबुद्धनगर जिला प्रशासन और नोएडा प्राधिकरण से जल्द किसानों की समस्याओं के समाधान की मांग की है.
जिले में अस्पतालों की कमी
शुक्रवार को भारतीय किसान यूनियन (भानु) के एनसीआर अध्यक्ष सुनील अवाना ने प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन कर किसानों की समस्याओं को मीडिया के सामने रखा और जिला प्रशासन और प्राधिकरण का ध्यान आकृष्ट किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि गौतम बुद्ध नगर में सरकारी और निजी अस्पतालों की भारी कमी है, जिसे पूरा किया जाना चाहिए.
गांवों में मकान तोड़ना बंद करे प्राधिकरण
उन्होंने कहा कि सभी गांवों में लाइब्रेरी की सुविधाएं होनी चाहिए. सभी गांवों में मंदिरों के पास दारू के ठेके और मीट की दुकानें पूर्णतः बंद होनी चाहिए. किसानों पर पीपी एक्ट के तहत किए गए मुकदमे वापस होने चाहिए. नोएडा अथॉरिटी द्वारा जो गांवों में मकान तोड़े जा रहे हैं उन पर तुरंत रोक लगनी चाहिए.
प्रेस कॉन्फ्रेंस में ये रहे मौजूद
इस प्रेसवार्ता में NCR अध्यक्ष सुनील अवाना, नोएडा महानगर अध्यक्ष राजवीर मुखिया, जिला उपाध्यक्ष अनिल बैसौया, जिला महासचिव विनोद सोलंकी, सोनू अवाना,ऋषि अवाना,शोभा राम भाटी, सोनू कश्यप, अजय अधाना, कर्मवीर बैसला आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे.
बिजली को लेकर अलीगढ़ में भी प्रदर्शन
वहीं, अलीगढ़ के भगाना में विद्युत उपकेंद्र पर भारतीय किसान यूनियन (भानु) के युवा जिलाध्यक्ष कृष्णा ठाकुर ने नेतृत्व में सैकड़ों किसानों और संगठन के पदाधिकारियों ने अघोषित बिजली कटौती और बिजली विभाग द्वारा किए जा रहे उत्पीड़न के विरोध में जोरदार धरना-प्रदर्शन किया. इस दौरान कृष्णा ठाकुर ने कहा कि वर्तमान समय में धान और बाजरे की फसल पर्याप्त बिजली आपूर्ति न मिलने के कारण सूखने की कगार पर हैं. सरकार ने सिंचाई के लिए 10 घंटे बिजली आपूर्ति का आदेश दिया है, लेकिन 5 से 6 घंटे ही आपूर्ति की जा रही है.
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *







