https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

महाकुंभ में योगी कैबिनेट के स्नान पर अखिलेश का तंज, कहा- कुंभ से देना चाहते हैं पॉलिटिकल मैसेज

top-news
महाकुंभ में योगी कैबिनेट के स्नान पर अखिलेश का तंज, कहा- कुंभ से देना चाहते हैं पॉलिटिकल मैसेज
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Noida: प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ में योगी कैबिनेट की बैठक को लेकर अखिलेश यादव नाराज हैं. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने इसकी निंदा की है. उन्होंने कहा कि कुंभ और प्रयागराज वह स्थान नहीं है जहां पर राजनीतिक कार्यक्रम हो और वहां से राजनीतिक फैसले लिए जाएं. उन्होंने कहा कि ये लोग धर्मस्थल पर कैबिनेट बैठक कर राजनीतिक संदेश देना चाहते हैं.   

मीडिया के द्वार महाकुंभ में स्नान पर पूछे गए सवाल पर अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी और नेताओं के मन में आस्था है. हममे से और आप लोगों में से कई लोग ऐसे होंगे जिन्होंने गंगा स्नान किया होगा, लेकिन बखान नहीं किया होगा. न सोशल मीडिया पर कोई तस्वीर डाली और ना ही मीडिया को बताया होगा. वहीं उन्होंने वक्फ संशोधन बिल को लेकर भी बीजेपी पर निशाना साधा है.

वहीं योगी और उनके मंत्रियों के महाकुंभ में स्नान पर भी पार्टी की ओर से तंज कसा गया है. समाजवादी पार्टी मीडिया सेल के सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर एक वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें योगी और उनके मंत्री स्नान कर रहे हैं और जल क्रीड़ा कर रहे हैं. इस पर तंज कसते हुए लिखा गया है कि जैसे बारिश के मौसम में गली मोहल्ले के छपरी लड़के बिहेव करते हैं बिल्कुल वैसे ही पूरी कैबिनेट आज छपरी लड़कों की भांति बिहेव कर रही है. 

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *