'वोट चोरी' पर हुआ संसद से सड़क तक मार्च

- Nownoida editor3
- 11 Aug, 2025
New Delhi : बिहार में चुनाव आयोग के खिलाफ उठ रही विरोध की आवाज अब दिल्ली तक पहुंच गई है | विपक्षी दलों के इंडिया गठबंधन के सांसदों ने आज बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) और कथित 'वोट चोरी' के खिलाफ संसद भवन से चुनाव आयोग मुख्यालय तक मार्च निकाला। जिस दौरान दिल्ली पुलिस ने इन्हें रोकने की कोशिश की लेकिन ये लोग न रुक कर पुलिस से भिड़ गए। फिर इसके बाद पुलिस ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा, सपा प्रमुख अखिलेश यादव, शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत समेत विपक्ष के कई नेताओं को हिरासत में ले लिया। इस दौरान प्रियंका गांधी ने मोदी सरकार पर सीधा हमला किया।
राहुल गाँधी को पुलिस ने लिया हिरासत में
दिल्ली पुलिस के विपक्षी सांसदों को हिरासत में लेने पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि यह संविधान बचाने की लड़ाई है। ये एक व्यक्ति-एक वोट की लड़ाई है, इसलिए हमें शुद्ध वोटर लिस्ट चाहिए। राहुल ने कहा कि हकीकत यह है कि वे बात ही नहीं कर सकते हैं। सच्चाई देश के सामने आ चुकी है। ये लड़ाई राजनीतिक नहीं है, ये संविधान को बचाने की लड़ाई है। ये एक व्यक्ति-एक वोट की लड़ाई है।
TMC सांसद हुई बेहोश
विपक्ष के प्रदर्शन के बीच तृणमूल कांग्रेस (TMC) की सांसद मिताली बाग अचानक बेहोश हो गई और महुआ मोइत्रा की हालत भी बिगड़ने लगी। ऐसे में राहुल गांधी ने उनकी मदद की और उन्हें फौरन अस्पताल पहुंचवाया।
अखिलेश बैरिकेडिंग से कूदे
विपक्ष के मार्च के मद्देनजर पूरे मार्ग की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। कई जगहों पर बैरिकेडिंग भी लगाए गए है। जिस दौरान अखिलेश यादव बैरिकेडिंग कूद कर आगे निकल गए, जिसका वीडियो भी सामने आया है। और फिर इन सब के बाद पुलिस ने उन्हें भी हिरासत में ले लिया।
खड़गे ने पुलिस हिरासत में क्या कहा ?
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को भी पुलिस ने हिरासत में लिया , जिसके बाद खड़गे ने कहा, “अगर सरकार हमें चुनाव आयोग तक पहुंचने नहीं देती, तो हमें समझ नहीं आता उसे किस बात का डर है। इस मार्च में सभी सांसद थे, हम शांतिपूर्ण ढंग से मार्च निकाल रहे थे। हम चाहते थे कि चुनाव आयोग सभी सांसदों को बुलाता, हम मीटिंग करते और अपना-अपना पक्ष रखते, लेकिन चुनाव आयोग कह रहा है कि सिर्फ 30 मेंबर आएं। ऐसा कैसे संभव है।”
मोदी सरकार कायर है: प्रियंका
प्रियंका ने विरोध प्रदर्शन के दौरान मोदी सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। महिलाओं का नेतृत्व करते हुए प्रियंका गांधी ने मोदी सरकार कायर है, वोट चोरी नहीं चलेगी- वोट चोरी बंद करो, जैसे नारे लगाए। प्रियंका ने कहा कि मोदी-शाह कायर हैं। ये लोग डरे हुए हैं।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *