https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

नोएडा अथॉरिटी की उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक में लिए गए बड़े फैसले, इन परियोजनाओं पर तेजी से शुरू होगा काम

top-news
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Noida: नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) की अध्यक्षता में शुक्रवार को समीक्षा बैठक हुई। बैठक में प्राधिकरण की परियोजनाओं की विस्तृत समीक्षा की गई। जिसमें शहर के बुनियादी ढांचे, विकास कार्यों, स्मार्ट सिटी योजनाओं, और नागरिक सुविधाओं पर चर्चा की गई। बैठक में अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी संजय कुमार खत्री, विशेष कार्याधिकारी महेन्द्र प्रसाद और वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।


बैठक में सेक्टर-18 व डीएससी रोड पर बन रहे जीआईपी के पास और सेक्टर-98 में स्काईवॉक जैसे विशेष इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स की समीक्षा की गई। सीईओ ने आरएफपी (Request for Proposal) को वित्त और विधि विभाग से स्वीकृति दिलवाकर जल्द आमंत्रित करने का निर्देश दिया। बैठक में सेक्टर-18 एवं 98 में विकसित किए जा रहे फूड और वेंडिंग ज़ोन के लिए तैयार आरएफपी (निविदा दस्तावेज़) को वित्त एवं विधि विभाग की स्वीकृति उपरांत तत्काल आमंत्रित करने के निर्देश दिए गए। इसके साथ ही चयन प्रक्रिया में दक्ष एजेंसियों को प्राथमिकता देने पर भी जोर दिया गया।


सेक्टर-18 में स्थित त्रिकोणीय पार्क के सौंदर्यीकरण के अंतर्गत एलईडी लाइटिंग लगाए जाने तथा सेक्टर-21ए स्थित क्रिकेट स्टेडियम में कॉफी हाउस की स्थापना हेतु बीओटी मॉडल पर कार्यवाही तेज करने के निर्देश दिए गए। सेक्टर-123 में प्रस्तावित स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स और सेक्टर-151ए में निर्माणाधीन गोल्फ कोर्स के कार्यों में तेजी लाने की बात कही गई। 



महत्वपूर्ण बिंदु और निर्देश

फूड जोन और विशेष वेंडिंग की योजना: सेक्टर-18 और 98 में kiosks की स्थापना प्रक्रिया तेज करने के निर्देश दिए गए।

सेक्टर-21 में कॉफी हाउस के लिए भवन CAPEX मॉडल के तहत तैयार किया गया, जिसे तत्काल प्रस्तुत करने को कहा गया।

सेक्टर-123 में स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के कार्य को तेजी से पूरा करने के आदेश।

सेक्टर-51 व 52 के मध्य बन रहे फुट ओवरब्रिज के सभी विद्युत कार्यों को सितंबर तक पूरा करने के निर्देश।

सेक्टर-167 में यार्ड पार्क/लैंडस्केप कार्य में वाटर बाडी और बच्चों के खेलने की व्यवस्था शामिल करने के निर्देश


गांवों में कार्यों की प्रगति

गांव सोरखा में बनी रिंग रोड को जल्द पूरा कर आगामी नवरात्रि की योजना को सुचारू करने का निर्देश

गांव सर्फाबाद में बन रहे गोल्फ कोर्स की शेष टेंडरिंग शीघ्र पूर्ण कर कार्य प्रारंभ कराने को कहा गया

गांव हैबतपुर में प्लॉट वाले इलाकों तक सड़क निर्माण मेंरही बाधा दूर करने को कहा गया


भारी बारिश के मद्देनजर सतर्कता

सीईओ ने 23 जुलाई की भारी बारिश के दौरान उत्पन्न जलभराव की समस्या पर चिंता जताते हुए संबंधित विभागों को तत्काल रिपोर्ट देने और समाधान हेतु त्वरित कार्रवाई करने को कहासभी टेंडरिंग और कार्य स्वीकृति प्रक्रियाओं को पारदर्शी बनाने हेतु "PRAHARI App" को कार्यप्रणाली में शामिल करने पर बल दिया गया। एफएनजी (फरीदाबाद-नोएडा-गाजियाबाद) के तहत एलिवेटेड रोड के कार्य की प्रगति की समीक्षा की गई। इसमें प्रयुक्त स्टील पर आपत्ति जताते हुए वैकल्पिक प्रस्ताव प्रस्तुत करने को कहा गया। हैबातपुर एलिवेटेड रोड के अंतिम चरण में होने के बावजूद अधूरी फिनिशिंग पर नाराजगी जताई गई और इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी को समयबद्धता से कार्य पूर्ण करने को कहा गया।


स्थल निरीक्षण किया

बैठक के बाद सीईओ ने सेक्टर-128 व जीआईपी के समीप निर्माणाधीन स्थानों का निरीक्षण किया और 15 अगस्त तक क्लॉक टावर कार्य पूरा कराने के निर्देश दिए। साथ ही, एक्सप्रेसवे पर प्रस्तावित दोनों अंडरपास के स्थलों का भी निरीक्षण किया गया।

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *