नोएडा में कानून का मजाक, महिला के कपड़े पहनकर पुलिस वाले के साथ युवक ने बनाई रील्स
- Shiv Kumar
- 26 Jul, 2025
Noida: सोशल मीडिया पर फेमस होने के लिए लोग किस हद तक जा सकते हैं, यह कोई भी सोच नहीं सकता। रील्स और वीडियो बनाने के चक्कर में अपनी जान जोखिम में डालने के साथ अश्लीलता करने से भी नहीं चूक रहे हैं। आजकल अश्लील रील्स की भरमार हो गई है, महिला और पुरुष फेमस होने के लिए धड़ल्ले से समाज और परिवार की चिंता किए बगैर फूहड़ता परोस रहे हैं। कुछ ऐसा ही मामला नोएडा में भी सामने आया है।नोएडा में पुलिसकर्मी के साथ अश्लील रील बनाने का वीडियो शुक्रवार को इंटरनेट मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। लोगों ने वीडियो को अश्लील व फूहड़ता फैलाने वाला बताया है। वीडियो को नोएडा के राष्ट्रीय दलित प्रेरणा स्थल पर शूट करना बताया जा रहा है।
महिला के कपड़े पहनकर किया डांस
एक्स पर यूपी और नोएडा पुलिस से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की गई है। इंटरनेट पर 54 और 52 सेकेंड के दो वीडियो वायरल हो रहे हैं। एक वीडियो में एक युवक साड़ी और अंगवस्त्र पहनकर एक गीत पर रील बनाकर रहा है। वीडियो में एक पुलिसकर्मी भी दिखाई दे रहा है, जो हंस रहा है। युवक पुलिस के आगे पीछे डांस कर रहा है। वहीं, दूसरे वीडियो में दो युवक एक गीत पर डांस करते हुए रील बना रहे हैं। एडीसीपी नोएडा सुमित कुमार शुक्ला ने बताया कि वायरल वीडियो की जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।
सख्त कार्रवाई करने की मांग
X पोस्ट पर वीडियो को प्रमोद कुमार आजाद नाम के यूजर ने शेयर करते हुए यूपी और नोएडा पुलिस को टैग कर कहा- ऐसे वीडियो बनाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें. अन्यथा ऐसे लोग हमारे द्वारा रंगे हाथ पकड़े जाते हैं तो इनका इलाज भीम आर्मी द्वारा किया जाएगा। जिसकी जिम्मेदार पार्क की सिक्योरिटी होगी।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *







