https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

ग्रीन बेल्ट में अतिक्रमण पर चला ग्रेनो प्राधिकरण का बुलडोजर, दो दर्जन दुकानें ध्वस्त, एसीईओ ने दी ये चेतावनी

top-news
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Greater Noida: ग्रेटर नोएडा के पतवाड़ी गांव से सटे सेक्टर 2 और 3 की ग्रीन बेल्ट में बनी अवैध मार्केट पर शनिवार को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण का बुलडोजर चला. सुबह 6 बजे से शुरू हुई इस कार्रवाई में दो दर्जन दुकानें ध्वस्त कर दी गईं. इस कार्रवाई में लगभग एक लाख वर्ग मीटर ग्रीन बेल्ट की जमीन को अतिक्रमण से मुक्त करा लिया गया. प्राधिकरण ने मलवा हटाने के साथ ही पौधरोपण भी शुरू करा दिया है.

नोटिस के बाद भी नहीं हटाई दुकानें

ग्रेटर नोएडा और ग्रेटर नोएडा वेस्ट को जोड़ने वाली 130 मीटर  रोड पर सेक्टर और से सटी ग्रीन बेल्ट में अतिक्रमण कर आसपास के कुछ लोगों ने मार्केट बना लिया था. यह ग्रीन बेल्ट पतवाड़ी गांव के खसरा संख्या 663, 668, 670, 725, 729, 730,  739, 740 और 741 आदि की जमीन पर स्थित है. यहां पर अवैध रूप से ऑटोमोबाइलअल्युमिनियम वर्क्स और मार्बल की दुकानें चल रहीं थीं. प्राधिकरण की तरफ से इन दुकानों को हटाने के लिए नोटिस जारी की गईलेकिन इन लोगों ने दुकानें नहीं हटाईं.


चार घंटे तक चला बुलडोजर

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार के निर्देश पर प्राधिकरण के परियोजना विभाग के महाप्रबंधक एके सिंह के नेतृत्व में उद्यान विभाग और भूलेख विभाग की टीम ने भारी संख्या में नोएडा पुलिस बल की मौजूदगी में शनिवार सुबह बजे से कार्रवाई शुरू की और करीब घंटे तक लगातार तोड़फोड़ की कार्रवाई की गईइस कार्रवाई के दौरान एडिशनल सीपी हृदेश कठेरियाएसीपी वीर सिंहएसीपी दीक्षा सिंह और एसीपी वर्णिका सिंहआसपास चौकी और कोतवाली पुलिस व कमांडो मौजूद रहे.

नोएडा पुलिस के काम की सराहना

आठ जेसीबी और इतने ही डंपर लगाकर तोड़फोड़ और मलवा हटाने की कार्रवाई की गई. इस कार्रवाई को ग्रीन बेल्ट में अतिक्रमण के खिलाफ अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई बताई जा रही है. प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार ने अतिक्रमण हटाने गई टीम और नोएडा पुलिस की सराहना की है. एसीईओ श्रीलक्ष्मी वीएस ने चेतावनी दी है कि ग्रीन बेल्ट में अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगीअतिक्रमण करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा.


लोगों से की गई ये अपील

उन्होंने जनमानस से अपील की है कि ग्रेटर नोएडा में कहीं भीकिसी भी तरह की संपत्ति खरीदने या किराए पर लेने से पहले प्राधिकरण से जानकारी अवश्य कर लेंकि वह संपत्ति अनधिकृत तो नहीं है. ओएसडी गुंजा सिंह ने बताया कि अतिक्रमण से मुक्त जमीन पर पौधरोपण शुरू कर दिया गया है. अतिक्रमण की कार्रवाई में ओएसडी भूलेख रामनयन सिंहडीजीएम उद्यान संजय कुमार जैनवरिष्ठ प्रबंधक चेतराम सिंहवरिष्ठ प्रबंधक राजेश कुमार निमवरिष्ठ प्रबंधक पीपी मिश्रसहायक निदेशक उद्यान बुद्ध विलासप्रबंधक प्रशांत समाधिया व प्रबंधक मिथिलेश कुमार आदि शामिल रहे.

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *