गाजियाबाद में 2 महिलाओं की घर वापसी, बच्चों के साथ अपनाया सनातन धर्म, जानिए वजह
- Sajid Ali
- 26 Jul, 2025
Ghaziabad: गाजियाबाद में दो महिलाओं ने घर वापसी की है. ये दोनों महिलाएं मुसलमान से हिंदू बनीं हैं. इन्होंने अपने बच्चों के साथ फिर से हिंदू धर्म को अपनाया है. सोनिया खान और खुशबू खान नाम की दो महिलाओं ने मुस्लिम धर्म को छोड़कर सनातन धर्म को अपनाया है. दोनों महिलाओं ने अपने बच्चों के साथ सनातन धर्म के मुताबिक पूजा पाठ कर हिन्दू धर्म को अपनाया है. हिंदू रक्षा दल के प्रमुख पिंकी चौधरी ने नेतृत्व में चल रहे मुहिम के तहत घर वापसी हुई है.
हिंदू धर्म में बेटियों की बहुत इज्जत
इस्लाम छोड़कर हिंदू धर्म अपनाने वाली खुशबू ने कहा कि सनातन में बेटियों की बहुत इज्जत है. इससे बड़ी कोई बात ही नहीं क्योंकि मैं जिस धर्म उसमें 14-14 साल की बच्चियों की शादी कर देना, पढ़ाना लिखाना नहीं. अगर मैं उस धर्म में रहती तो मैं अपनी बेटी के लिए भी वही देखती जो मेरे साथ हुआ है. उन्होंने कहा कि मेरी बेटी के लिए मुझे वह सब न देखना पड़े जो मैने देखा है, इसलिए मैंने हिंदू धर्म को अपनाया है.
मायके-ससुराल दोनों जगह बहुत कुछ झेला
खुशबू ने कहा कि धर्म परिवर्तन के लिए मेरे ऊपर किसी का दबाव नहीं है. मैं अपनी खुशी से घर वापसी की है. मैं मांग भरती हूं, बिंदी लगाती हूं, मेरे पर कोई दबाव नहीं है, मैं खुशी से किया है. आखिर क्यों धर्म बदलना पड़ा इस सवाल पर खुशबू ने कहा कि मां बाप के घर पर और पति के घर पर इतना कुछ हुआ कि सब कुछ बुरा ही लगने लगा.
हार थक कर उन्हें छोड़ा
खुशबू ने कहा कि उसका पति कमाता नहीं था, परेशान होकर माइके चली जाती तो फिर वहां से पंचायत कर ससुराल भेज दिया जाता था. मां बाप को भी सोचना चाहिए न कि बेटी इतना परेशान है तो कुछ अलग सोचें, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. वैसे तो हर मां बाप यही करता है कि बेटी का घर न टूटे. मायके वालों ने कभी साथ नहीं दिया. मां बाप के घर में भी आकर रहती थी वो सोचते थे कि ये कमाए और अपना खर्चा खुद उठाए. जब सभी जगहों से टूट गई तब जाकर उन लोगों को छोड़ दिया.
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *







