बाहुबली नेता डीपी यादव ने यूपी की राजनीति में ला दी गर्माहट, 100 सीटों पर चुनाव लड़ने की घोषणा, गठबंधन के लिए खुले हैं दरवाजे

- Nownoida editor2
- 26 Jul, 2025
Noida: बाहुबली नेता डीपी यादव ने पार्टी पश्चिमी उत्तर प्रदेश की राजनीति में गर्माहट ला दी है. उन्होंने 2027 के यूपी विधानसभा चुनाव में 100 सीटों पर लड़ने की घोषणा कर दी है. अगर किसी पार्टी से सम्मानजनक सीटों का ऑफर मिला तो वह गठबंधन भी कर सकते हैं.
100 सीटों पर लड़ने की घोषणा
बाहुबली नेता डीपी यादव ने अपने जन्मदिन के मौके पर मीडिया से बातचीत के दौरान 2027 के विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया. उन्होंने साफ कहा कि राजनीति “संभावनाओं का खेल” है और अगर उन्हें किसी भी पार्टी से सम्मानजनक सीटों का प्रस्ताव मिला तो वह गठबंधन पर विचार कर सकते हैं. लेकिन, यदि ऐसा नहीं हुआ तो उनकी पार्टी पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कम से कम 100 सीटों पर अपने दम पर चुनाव लड़ेगी.
किसानों को बनाया गया बेवकूफ
डीपी यादव का फोकस विशेष रूप से पश्चिमी यूपी के जिलों पर
है. उन्होंने दावा किया कि इस क्षेत्र में उनकी पकड़ मजबूत है और जनता उनकी
नीतियों पर भरोसा करती है. बातचीत के दौरान उन्होंने नोएडा प्राधिकरण और बिल्डरों
पर भी निशाना साधा. उनके अनुसार, “स्थानीय किसानों को योजनाओं के नाम पर झांसा
देकर बेवकूफ बनाया गया. विकास के नाम पर जमीन ली गई लेकिन किसानों को न तो उनका हक
मिला और न ही वह विकास हुआ जिसकी उम्मीद थी.”
किसानों के साथ धोखाधड़ी
यादव ने कहा कि नोएडा जैसे इलाके में जितनी तेज़ी से
औद्योगिक और आवासीय विकास होना चाहिए था, वह नहीं हो पाया. उन्होंने कहा कि किसानों के
साथ धोखाधड़ी हुई है. बिल्डर और प्राधिकरण ने अपने फायदे के लिए स्थानीयों की
अनदेखी की है.
चुनाव को डीपी यादव बना सकते हैं दिलचस्प
राजनीतिक समीक्षकों का मानना है कि डीपी यादव की यह रणनीति
पश्चिमी यूपी की सियासत में नए समीकरण बना सकती है. गठबंधन हुआ तो वह किसी भी
पार्टी के साथ हाथ मिला सकते हैं, लेकिन सीटों पर समझौता नहीं करेंगे. 2027 का चुनाव नजदीक
आते-आते यह देखना दिलचस्प होगा कि डीपी यादव किसी दल के साथ तालमेल बिठाते हैं या
फिर अकेले मैदान में उतरकर पश्चिमी यूपी की सियासी तस्वीर बदलने का दावा करते हैं.
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *