https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

Noida Airport के पास बनेंगे रेजिडेंशियल से लेकर इंडस्ट्रियल हब, जानें कहां-कहां होगी बड़ी डेवेलपमेंट

top-news
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (YEIDA) ने ग्रेटर नोएडा के यमुना सिटी में कई नए सेक्टरों के विकास की तैयारी तेज कर दी है। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के नजदीक सेक्टर-5, 8, 9, 11 और कुछ अन्य सेक्टरों में अब जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू हो गई है। यीडा ने भीकनपुर, कल्लूपुरा, रन्हेरा, मुढरह, आकलपुर, मोहम्मदपुर जैसे गांवों के किसानों को पत्र भेजकर उनसे सहमति के आधार पर जमीन बेचने की अपील की है


3,808 रुपये प्रति वर्गमीटर मुआवजा और आबादी भूखंड का वादा


प्राधिकरण ने साफ किया है कि जिन किसानों की जमीन ली जाएगी, उन्हें 3,808 रुपये प्रति वर्गमीटर का मुआवजा दिया जाएगा। साथ ही, उन्हें कुल अधिग्रहित जमीन का 7 प्रतिशत हिस्सा आबादी भूखंड के रूप में भी मिलेगा। यह सुविधा उन किसानों को दी जाएगी जो स्वेच्छा से अपनी जमीन देने को तैयार होंगे। यीडा ने यह प्रक्रिया पूरी तरह से पारदर्शी और सीधे रजिस्ट्री के माध्यम से करने का फैसला लिया है।


हर सेक्टर का होगा अलग इस्तेमाल


यीडा के मास्टर प्लान 2041 के मुताबिक, नए सेक्टरों का अलग-अलग उद्देश्य होगा। जहां सेक्टर 5 को पूरी तरह आवासीय रूप में विकसित किया जाएगा, जहां फ्लैट्स और मकान बनाने की योजना है। वहीं सेक्टर 8 और 9 को औद्योगिक क्षेत्र के रूप में तैयार किया जा रहा है, ताकि वहां फैक्ट्री और उद्योग लगाए जा सकें। इसके साथ ही साथ सेक्टर 11 में संस्थागत और अन्य व्यावसायिक गतिविधियों के लिए ज़मीन दी जाएगी। इन सभी सेक्टरों की खास बात यह है कि ये नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से बेहद करीब हैं, जिससे यहां पर निवेश की संभावनाएं भी काफी बढ़ गई हैं


पहले से विकसित सेक्टरों में भी ज़मीन खरीदने की प्रक्रिया जारी


इसके अलावा, यीडा उन सेक्टरों में भी शेष बची हुई जमीन को खरीदने की प्रक्रिया चला रहा है जो पहले से विकसित हो चुके हैं, जैसे सेक्टर 24, 29 और 32। इससे इन क्षेत्रों में भी अधूरे पड़े प्रोजेक्ट्स को पूरा करने की योजना है।


ग्रामीणों को उम्मीद, विकास से बदलेगी तस्वीर


गांवों के किसानों को उम्मीद है कि यदि यह प्रक्रिया सही ढंग से पूरी हुई, तो उनका भविष्य उज्जवल हो सकता हैजमीन देने के बाद उन्हें मुआवजा भी मिलेगा और विकास की मुख्यधारा में शामिल होने का मौका भी

नोएडा एयरपोर्ट के चलते इस पूरे यमुना क्षेत्र की तस्वीर बदलने वाली हैनए सेक्टरों में बनने वाले इंडस्ट्रियल हब और रिहायशी कॉलोनियां इस क्षेत्र को आने वाले वर्षों में NCR का एक नया और आधुनिक चेहरा बना सकते हैं

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *