https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

नोएडा में तेज रफ्तार BMW कार का कहर, स्कूटी को मारी टक्कर, बच्चे की मौत, दो घायल

top-news
नोएडा में दर्दनाक हादसा
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Noida: नोएडा  में एक बार फिर तेज रफ्तार BMW कार का कहर देखने को मिला है। सेक्टर 20 थाना क्षेत्र स्थित निठारी रोड पर देर रात BMW कार की टक्कर लगने से स्कूटी पर बैठे एक मासूम बच्चे की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। कार में बैठे दोनों युवक नशे में बताए जा रहे हैं। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। इसके साथ ही कार में बैठे दोनों व्यक्तियों को हिरासत में ले लिया। BMW कार को भी कब्जे में ले लिया है और सीसीटीवी कैमरे के फुटेज पर जांच कर रह है।

नोएडा के सेक्टर 20 थाना क्षेत्र का मामला

 

बच्ची का इलाज करने जा रहे चाइल्ड पीजीआई

जानकारी के मुताबिक,  सेक्टर 45 सदरपुर खजूर कॉलोनी निवासी गुल मोहम्मद की पांच वर्षीय बेटी आयत को शनिवार को उल्टी दस्त हो रही थी। गुल मोहम्मद रात करीब साढ़े 12 बजे स्कूटी से आयत को राजा के साथ लेकर सेक्टर 30 इलाके में स्थित चाइल्ड पीजीआई इलाज के लिए ले जा रहे थे।


हरियाणा की कार ने मारी टक्कर

इस दौरान अस्पताल के गेट नंबर तीन के पास हरियाणा नंबर की बीएमडब्ल्यू की 520 डी मॉडल की कार का ड्राइवर उलटी दिशा में आ रहा था। जिसने  गुल मोहम्मद की स्कूटी में टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही स्कूटी पर बैठे  तीनों लोग सड़क पर गिरकर घायल हो गए। आनन-फानन में तीनों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने आयत को मृत घोषित कर दिया, जबकि गुल मोहम्मद और राजा का इलाज चल रहा है। इस हादसे में स्कूटी और कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। पुलिस कार और कार सवारों को हिरासत में लेकर जांच कर रही है।

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *