ग्रेनो वेस्ट की इस सोसाइटी में नहीं हो रहा समस्याओं का समाधान, रहिवासी लगातार कर रहे विरोध-प्रदर्शन

- Nownoida editor1
- 28 Jul, 2025
Greater Noida : ग्रेटर नोएडा वेस्ट के सेक्टर 2 स्थित ईरोज सम्पूर्णम में लगातार तीसरे रविवार को निवासियों द्वारा शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन किया गया। यह प्रदर्शन उन महत्वपूर्ण मुद्दों को लेकर किया गया है, जिनसे सोसाइटी के सैकड़ों निवासी लंबे समय से जूझ रहे हैं। VCAM चार्ज हटाने की मांग, डीजल जेनरेटर से बिजली की संकट, गंभीर जल संकट, लिफ्ट की खराब स्थिति और ईरोज मैनेजमेंट की अत्यंत खराब मेंटेनेंस सेवाएं को लेकर विरोध प्रदर्शन किया।
पुलिस चौकी में शिकायत दर्ज करवाई
प्रदर्शन की पहली सप्ताह में निवासियों ने एस्टेट मैनेजर श्री बाबिश को ज्ञापन सौंपा था, लेकिन ईरोज के उच्च प्रबंधन द्वारा सभी मांगों को नजरअंदाज कर दिया गया। दूसरे सप्ताह में निवासियों ने सेक्टर-3 पुलिस चौकी में शिकायत दर्ज करवाई, जिसमें बिल्डर द्वारा की जा रही अवैध गतिविधियों की जानकारी दी गई थी।
पुलिस ने की मध्यस्थता
ईरोज के सेल्स ऑफिस के बाहर वरिष्ठ नागरिकों, महिलाओं और युवाओं ने बड़ी संख्या में प्रबंधन के खिलाफ प्रदर्शन किया। वहीं, पुलिस की मध्यस्थता के बाद एस्टेट मैनेजर श्री बाबिश ने आश्वासन दिया कि मंगलवार को सम्पूर्णम मैनेजमेंट सर्विसेस प्रा. लि. के जनरल मैनेजर (हेड ऑफिस, नेहरू प्लेस) को निवासियों से वार्ता हेतु बुलाया जाएगा।
बिल्डर पर कार्रवाई की मांग
निवासियों ने स्पष्ट रूप से कहा है कि यदि बिल्डर एवं मैनेजमेंट आने वाले दिनों में वार्ता नहीं करते या समस्याओं का समाधान नहीं करते, तो यह विरोध और व्यापक रूप में जारी रहेगा। निवासियों ने इस शांतिपूर्ण आंदोलन की जानकारी जिला अधिकारी को पंजीकृत पत्र के माध्यम से भी दी है, जिसमें बिल्डर द्वारा की जा रही अनुचित और अवैध गतिविधियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की गई है। यदि अगले सप्ताह तक भी कोई सकारात्मक परिणाम नहीं निकलता है, तो आगामी रविवार, 3 अगस्त 2025 को विरोध को और बड़े पैमाने पर किया जाएगा, जिसकी पूरी जिम्मेदारी ईरोज प्रबंधन की होगी। यह विरोध निवासियों द्वारा, निवासियों के लिए और निवासियों के अधिकारों की रक्षा हेतु है।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *