https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

सरकारी योजनाओं की समस्याओं का समाधान होगा आपके द्वार, जानिए आपके क्षेत्र में कब लगेगा कैंप?

top-news
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Noida: उत्तर प्रदेश शासन द्वारा विभिन्न विभागों के माध्यम से संचालित पेंशन व अन्य लाभार्थीपरक योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए डीएम मनीष कुमार वर्मा के निर्देश पर जिले में कैम्पों का आयोजन किया जा रहा है। जिला समाज कल्याण अधिकारी सतीश कुमार ने बताया कि राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना, निराश्रित महिला पेंशन योजना, दिव्यांग पेंशन योजना के लाभार्थियों की समस्याओं के समाधान एवं अन्य विभागों जैसे उद्योग केंद्र, पूर्ति विभाग, पिछड़ा वर्ग विभाग, बाल विकास विभाग, कृषि विभाग, कौशल विकास विभाग व अन्य विभागों द्वारा अपने-अपने विभागों की योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। लाभार्थियों की समस्याओं का समाधान आयोजित कैंप में किया जाएगा।


इस दिन यहां लगेंगे कैंप

जिला समाज कल्याण अधिकारी ने बताया कि 28 जुलाई को सर्फाबाद बारात घर,  30 जुलाई को सोरखा बारात घर, 1 अगस्त को श्रमिक कुंज सेक्टर 122 नोएडा में, 4 अगस्त को सरस्वती कुंज तिगड़ी ग्रेटर नोएडा, 6 अगस्त को हल्द्वानी बारात घर,  8 अगस्त को सेक्टर 110 बारात घर नोएडा, 12 अगस्त को पॉकेट 12 सेक्टर 82 बारात घर, 14 अगस्त को सलारपुर बारात घर, 18 अगस्त  को बरौला बारात घर, 21 अगस्त को असगरपुर बारात घर,  23 अगस्त को सदरपुर कॉलोनी बारात घर में, 25 अगस्त को ग्राम कुलेसरा में, 28 अगस्त को ग्राम छपरौला में, 30 अगस्त  को ग्राम चिपियाना, 1 सितंबर  को ग्राम गिरधरपुर में, 3 सितंबर  को ग्राम आकिलपुर में, 8 सितंबर  को ग्राम सीदीपुर में, 10 सितंबर को ग्राम चिटहेरा में, 12 सितंबर  को ग्राम लुहारली, 15 सितंबर  को ग्राम खटाना में, 17 सितंबर  को ग्राम जारचा में, 28 जुलाई  को ग्राम मिर्जापुर में, 30 जुलाई  को ग्राम रौनीजा में, 1 अगस्त  को ग्राम आछेपुर में, 4 अगस्त  को ग्राम चांदपुर में, 6 अगस्त को ग्राम मेहंदीपुर, 8 अगस्त को ग्राम फलैदा में, 12 अगस्त  को ग्राम तिरथली में, 14 अगस्त  को ग्राम अनवरगढ़ में, 22 सितंबर  को नगर पालिका परिषद दादरी में, 22 अगस्त  को नगर पंचायत बिलासपुर में, 25 अगस्त  को नगर पंचायत दनकौर,  27 अगस्त को नगर पंचायत रबूपुरा में, 29 अगस्त  को नगर पंचायत जेवर, 1 सितंबर  को नगर पंचायत जहांगीरपुर में, 18 अगस्त को ग्राम साकीपुर में और 20 अगस्त  को ग्राम बिरोड़ी में प्रातः 10:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक विभिन्न विभागों द्वारा कैंप लगाकर अपने-अपने विभागों में संचालित योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। लाभार्थियों के सम्मुख योजनाओं का लाभ प्राप्त करने में आ रही समस्याओं का समाधान किया जाएगा। आयोजित होने वाले कैंप में पहुंचकर कैंप का भरपूर लाभ उठाएं।

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *