मौलाना साजिद रशीदी पर सपा कार्यकर्ताओं ने किया हमला, वीडियो वायरल, डिंपल यादव पर आपत्तिजनक टिप्पणी से हैं नाराज

- Nownoida editor2
- 29 Jul, 2025
Noida: नोएडा में मौलाना साजिद रशीदी पर सपा के कार्यकर्ताओं ने हमला किया है. मौलाना साजिद रसीदी को सपा नेता मोहित नागर ने थप्पड़ मारी है. एक निजी न्यूज चैनल के स्टूडियो में यह हमला हुआ है. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
मारपीट का वीडियो वायरल
नोएडा के सेक्टर 126 थाना क्षेत्र में मौलाना साजिद रशीदी पर सपा कार्यकर्ताओं ने हमला कर दिया. यह हमला एक निजी न्यूज चैनल के कैंपस में हुआ है. मौलाना साजिद रशीदी ने सपा सांसद डिंपल यादव पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. सोशल मीडिया पर इस मारपीट का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
सपा कार्यकर्ताओं ने मारी थप्पड़
वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि स्टूडियो में खड़े हैं, एंकर पानी पी रहा है. कुछ लोग मौलाना साजिद रशीदी के पास जाते हैं, उन्हें लगता है कि ये लोग कुछ बातचीत करना चाहते हैं, इसलिए मौलाना आगे बढ़ते हैं. लेकिन अचानक उसमें से एक व्यक्ति उन्हें थप्पड़ मार देता है, जिसके बाद दो तीन लोग और उन्हें मारने लगते हैं. वहां मौजूद चैनल के लोगों ने बीच बचाव किया.
सूरज नगर थाना में प्राथमिकी
इधर, समाजवादी पार्टी के नेता एडवोकेट श्याम सिंह भाटी और बार एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रमोद सिंह भाटी ने सूरज नगर थाना में मौलाना के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. मौलाना ने समाजवादी पार्टी की सांसद और अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. इसके बाद से समाजवादी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं में आक्रोश है. उनका कहना है कि इस टिप्पणी से देशभर की महिलाओं का अपमान हुआ है. भाटी ने कहा कि 21वीं शताब्दी में महिलाओं के प्रति इस तरह के विचार समाज के लिए घातक है.
पहनावे पर की थी आपत्तिजनक टिप्पणी
बता दें कि एक टीवी डिबेट शो के दौरान मौलाना साजिद रशीदी ने सपा सांसद डिंपल यादव के कपड़े और पहनावा को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. जिसके बाद बड़ा बखेड़ा खड़ा हो गया है. समाजवादी कार्यकर्ताओं के साथ-साथ कई मुस्लिम नेताओं ने भी इसका विरोध किया है.
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *