ग्रेनो में भारत क्रिएटर्स कॉन्क्लेव, युवा सोच आर्मी ने रचनात्मक प्रतिभाओं को दिया साझा मंच

- Nownoida editor1
- 30 Jul, 2025
Greater Noida: युवा सोच आर्मी द्वारा “भारत क्रिएटर्स कॉन्क्लेव” का आयोजन ग्रेटर
नोएडा स्थित हॉलिडे ग्रैंड होटल में रविवार शाम 6 बजे सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। इस विशेष
पहल का उद्देश्य देशभर के यूट्यूबर्स, इंस्टाग्राम कंटेंट क्रिएटर्स, लेखकों, पॉडकास्टर्स, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स
और अन्य रचनात्मक पेशेवरों को एक मंच पर लाकर उनके विचारों, अनुभवों और
दृष्टिकोणों का आदान-प्रदान करना रहा।
जन्मतिथि के आधार पर क्रिएटर्स का
भविष्य बताया
इस अवसर पर आयोजित पैनल चर्चा में देशभर
के कई चर्चित नामों ने शिरकत की। जिसमें प्रख्यात फाइनेंस वक्ता सागर सिन्हा, बुक ऑफ रीडर फाउंडर
अमित कुमार, फाइनेंस कोच संजय कथूरिया, मोटिवेशनल स्पीकर शशिश कुमार तिवारी, पॉडकास्टर दीपक ददिया शामिल थे। सभी वक्ताओं ने "विकसित भारत @2047 में क्रिएटर्स की
भूमिका" विषय पर अपने विचार साझा किए। साथ ही, प्रसिद्ध वास्तु विशेषज्ञ नरेश सिंघल ने
जन्मतिथि के आधार पर क्रिएटर्स के भविष्य की संभावनाओं पर प्रकाश डाला। इस आयोजन में शामिल 200 Creators ने भाग लिया
भविष्य का सबसे बड़ा मंच
अमरेश भारती, YouTube के Ambassador Creator ने इस कॉन्क्लेव को “भविष्य का सबसे बड़ा मंच” बताते हुए कहा कि जल्द ही इसका और
विस्तृत स्वरूप भी सामने आएगा। कार्यक्रम की विशेष बात यह रही कि यह केवल नेटवर्किंग या मंच साझा
करने का अवसर नहीं था, बल्कि इसमें नए और उभरते क्रिएटर्स को सीखने, सहयोग करने और
प्रेरणा प्राप्त करने का भी सुनहरा अवसर मिला।
क्रिएटर्स के लिए एक सशक्त समुदाय बना
युवा सोच आर्मी के
संस्थापक रोहित कुमार जोगी ने बताया कि हम भारत के डिजिटल क्रिएटर्स के लिए एक
सशक्त समुदाय बना रहे हैं, जो देश के विकास में सक्रिय भूमिका निभा सके। हर व्यक्ति के भीतर
छुपी प्रतिभा को दुनिया के सामने लाना हमारा उद्देश्य है। युवा सोच आर्मी ‘लीडरशिप को जगाने’ के संकल्प के साथ इस
दिशा में कार्य कर रही है।
युवाओं के लिए प्रेरणाः मुख्य अतिथि दिल्ली
भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अभिनेता व सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि यह आयोजन निश्चित रूप
से उन युवाओं के लिए प्रेरणा बनेगा जो डिजिटल दुनिया में कुछ नया और सार्थक करना
चाहते हैं।” यह “भारत क्रिएटर्स कॉन्क्लेव” न केवल डिजिटल भारत के निर्माण की दिशा
में एक कदम है, बल्कि यह उन सभी क्रिएटर्स को सशक्त करने का प्रयास है जो अपने
कंटेंट के माध्यम से समाज को दिशा दे रहे हैं।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *