https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

नोएडा में बंपर नौकरी, साढ़े तीन लाख लोगों को मिलेगी जॉब, शुरू होने जा रही ये सरकारी योजना

top-news
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Greater Noida: ग्रेटर नोएडा और आसपास के क्षेत्रों में सेवा और उत्पादन क्षेत्र में आगामी दो वर्षों में लगभग साढ़े तीन लाख लोगों को रोजगार मिलने की संभावना है। खास बात यह है कि सरकार खुद इन नए कर्मचारियों की पहली सैलरी (अधिकतम 15,000) तक का भुगतान दो किश्तों में करेगी। यह लाभ उन लोगों को मिलेगा, जिनका ईपीएफओ (EPFO) में पहली बार यूएएन (UAN) जनरेट होगा। इसके साथ ही, नियोक्ताओं (Employers) को भी इस योजना के तहत प्रोत्साहन (Incentive) दिया जाएगा। इस योजना को सफल बनाने के लिए जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केंद्र और कर्मचारी भविष्य निधि विभाग (EPFO) मिलकर काम कर रहे हैं, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को इसका लाभ मिल सके।

प्रधानमंत्री भारत विकसित रोजगार योजना एक अगस्त से शुरू होगी  
सरकार की यह पहल ‘प्रधानमंत्री भारत विकसित रोजगार योजना (ELI)’ के तहत की जा रही है, जिसे 1 अगस्त 2025 से लॉन्च किया जाएगा। इससे पहले EPFO की ओर से जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें नियोक्ताओं और कर्मचारियों—दोनों को योजना की जानकारी दी जा रही है। इसमें जिला उद्योग केंद्र भी सक्रिय भूमिका निभा रहा है।

नोएडा में सेवा क्षेत्र की 60 हजार कंपनियां
उद्योग उपायुक्त अनिल कुमार के अनुसार, नोएडा जिले में करीब 60,000 सेवा क्षेत्र की कंपनियां और 30,000 के आसपास मैन्युफैक्चरिंग इकाइयां हैं। योजना के तहत 50 या उससे अधिक कर्मचारियों वाली इकाइयों को कम से कम 5 लोगों को, जबकि 50 से कम कर्मचारियों वाली इकाइयों को कम से कम 2 लोगों को रोजगार देना अनिवार्य होगा। इस व्यवस्था के जरिए सरकार का लक्ष्य अगले दो वर्षों में कम से कम 3.5 लाख नए रोजगार पैदा करना है।

ईकोटेक-12 में कल कार्यशाला
इस योजना को लेकर जागरूकता बढ़ाने के लिए 31 जुलाई को ईकोटेक-12 में एक कार्यशाला आयोजित की जाएगी। इसमें कंपनी संचालकों व कर्मचारियों को योजना की जानकारी दी जाएगी और EPFO के अधिकारी भाग लेंगे।

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *