छपरौली में सड़क पर बह रहा सीवर-नालियों का पानी, नर्क जैसे हो गए हैं हालात, नींद में प्राधिकरण-जनप्रतिनिधि

- Nownoida editor2
- 31 Jul, 2025
Noida: नोएडा के सेक्टर- 167 के छपरौली गांव में लक्ष्य अपार्टमेंट व हार्टफुलनेस ध्यान केंद्र के पास बना गंदे पानी का तालाब अब बरसात के कारण ओवरफ्लो हो गया है. पहले से ही यह स्वास्थ्य के लिए खतरा था, अब यह गंभीर संकट बन गया है.
समस्या के समाधान की मांग
गंदा पानी सड़कों पर फैल रहा है, जिससे लोगों का आना-जाना मुश्किल हो गया है. बच्चों, बुजुर्गों और
सभी निवासियों के लिए यह स्थिति अत्यंत कष्टदायक हो चुकी है. कई बार निवेदन के
बावजूद, अब तक कोई
समाधान नहीं हुआ है. अब समय आ गया है कि नोएडा अथॉरिटी और उत्तर प्रदेश सरकार इस
पर स्थायी समाधान के लिए तुरंत कार्रवाई करे.
तालाब में जाता है सीवर और नालों का पानी
इस समस्या को लेकर नोएडा विलेज रेसिडेंट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉक्टर रंजन
तोमर का कहना है की गांव के सीवर और नालों का पानी तालाब में जा रहा है. नोएडा
प्राधिकरण द्वारा इनका रिपेयर नहीं किया जा रहा है. स्थाई समाधान निकाला जा रहा है, आश्रम और नजदीक
रह रहे लोगों के लिए स्थिति नारकीय हो गई है.
पद्मभूषण सम्मानित कमलेश पटेल 'दाजी' का है यहां आश्रम
हार्टफुलनेस आश्रम को स्थापित करने वाले देश के सबसे बड़े सम्मानों में से एक
पद्मभूषण प्राप्त कमलेश पटेल 'दाजी' हैं. जिन्हे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का बेहद करीबी भी
बताया जाता है. यहां आश्रम होने के बावजूद सफाई पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है.
सांसद, नोएडा प्राधिकरण
और जनसुनवाई में भी कर चुके हैं शिकायत
निवासियों का कहना है कि वह इस बाबत नोएडा प्राधिकरण, सांसद डॉ महेश
शर्मा समेत जनसुनवाई पर भी शिकायत कर चुके हैं. लेकिन कोई समाधान नहीं मिला. उन्होंने मांग की है कि सभी घरों को सीवर लाइन से जोड़ा जाए
और सही जल निकासी व्यवस्था बनाई जाए, उनका कहना है कि हर नागरिक को स्वच्छ वातावरण और सम्मानजनक
जीवन जीने का अधिकार है.
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *