जलजमाव की समस्या से निजात दिलाएगी IIT रुड़की की टीम, प्राधिकरण के साथ बैठक के बाद शुरू हो चुका है सर्वे

- Nownoida editor2
- 31 Jul, 2025
Noida: 23 जुलाई को हुई भारी वर्षा के दौरान विभिन्न स्थानों पर जलभराव की समस्या देखने में आई. भविष्य में इस प्रकार की जलभराव की समस्या को नियंत्रित करने के उद्देश्य से मुख्य कार्यपालक अधिकारी द्वारा पूरे नोएडा क्षेत्र में ड्रेनेज सिस्टम में सुधार किये जाने के लिए और जितने भी जल निकासी के बॉटल-नेक प्वाइंट हैं, उनमें सुधार किये जाने के लिए आईआईटी जैसी विशेषज्ञ संस्था के माध्यम से सर्वे कराने के निर्देश दिये गए थे.
आईआईटी रुड़की की टीम जलभराव से दिलाएगी निदान
इस क्रम में 29 जुलाई को आईआईटी, रुड़की के प्रोफेसर कमल जैन को आमंत्रित किया गया, जिनके द्वारा अपनी टीम के साथ मुख्य कार्यपालक अधिकारी महोदय एवं उप महाप्रबंधक (सिविल) के साथ बैठक की गई. बैठक के उपरान्त आईआईटी की टीम और नौएडा प्राधिकरण के अधिकारियों द्वारा नोएडा के ड्रेनेज सिस्टम का अवलोकन करने हेतु विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण किया गया, जिसमें टीम द्वारा दिल्ली से सटे नोएडा के क्षेत्रों का निरीक्षण किया गया.
सर्वे पूरा होने के बाद तैयार होगी रिपोर्ट
उल्लेखनीय है कि दिल्ली से सटे सैक्टरों / ग्रामों में दिल्ली एवं खोड़ा की ओर से आने वाले बरसाती पानी के कारण मुख्यतः जलभराव होता है, ऐसे क्षेत्रों में ड्रेनेज व्यवस्था सुधारात्मक कार्यवाही हेतु स्थल आईआईटी एवं प्राधिकरण की टीम द्वारा निरीक्षण किया गया. आईआईटी टीम द्वारा नोएडा के अन्य क्षेत्रों का निरीक्षण अगले चरण में शीघ्र ही किया जायेगा, उसके बाद विस्तृत सर्वे रिपोर्ट उपलब्ध कराते हुए नियोजन का कार्य प्रारम्भ किया जायेगा.
जारी है निरीक्षण का दौर
महाप्रबंधक एके अरोड़ा एवं OSD इंदु प्रकाश सिंह के द्वारा सेक्टर 125 स्थित एमिटी कॉलेज के सामने रोड का निरीक्षण किया. इस दौरान जल भराव को देख सम्बंधित अधिकारियों को शीघ्र जल निकासी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए. सेक्टर 21 से एमपी रोड पर मुख्य ड्रेन लाइनों का निरीक्षण किया गया. यह निरीक्षण नोएडावासियों को मानसून में हो रही वर्षा से जलभराव जैसी असुविधा से निजात दिलाने के उद्देश्य से किया गया. नागरिकों से अपील की जाती है की किसी भी तरह का कूड़ा-कचरा ड्रेन लाइन में ना जाने दें, इससे ड्रेन लाइन में जल निकासी बाधित होती है.
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *