नोएडा के मुख्य विकास अधिकारी को दी गई विदाई, अधिकारियों-जनप्रतिनिधियों ने कार्यकाल की सराहना की
"गौतमबुद्ध नगर में कार्य करना मेरे लिए गौरवपूर्ण रहा।
- Shiv Kumar
- 01 Aug, 2025
Noida: जिला पंचायत गौतम बुद्ध नगर के सभागार में आयोजित एक समारोह में मुख्य विकास अधिकारी विद्यानाथ शुक्ल को सेवानिवृत्त होने पर सम्मानपूर्वक विदाई दी गई। इस अवसर पर जनप्रतिनिधियों, प्रशासनिक अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने शुक्ल के प्रशासनिक सेवाकाल की सराहना करते हुए उनके बहुमूल्य योगदान के लिए आभार व्यक्त किया। समारोह की अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्ष अमित चौधरी ने की। उन्होंने कहा, विद्यानाथ शुक्ल का कार्यकाल अनुकरणीय रहा है। उनकी कार्यशैली, नेतृत्व क्षमता और विकासोन्मुख सोच ने जनकल्याणकारी योजनाओं को जमीनी स्तर तक पहुँचाया।
गौतमबुद्ध नगर में कार्य करना मेरे गौरवपूर्ण
जिला पंचायत सदस्य देवा भाटी , अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) मंगलेश दुबे एवं अपर मुख्य अधिकारी, जिला पंचायत प्रियंका चतुर्वेदी सहित कई वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। सभी वक्ताओं ने शुक्ला के सरल स्वभाव, कुशल प्रशासनिक दृष्टिकोण और टीम भावना की सराहना की। कार्यक्रम में विद्यानाथ शुक्ल की पत्नी विद्या शुक्ल एवं पुत्र आशुतोष शुक्ल भी मंच पर उपस्थित रहे। उनकी उपस्थिति ने समारोह को पारिवारिक आत्मीयता और भावनात्मक स्पर्श प्रदान किया। समारोह के अंत में विद्यानाथ शुक्ल ने अपने कार्यकाल के अनुभव साझा करते हुए सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा, "गौतमबुद्ध नगर में कार्य करना मेरे लिए गौरवपूर्ण रहा। यहां से मुझे बहुत कुछ सीखने को मिला और यह अनुभव जीवनभर स्मरणीय रहेगा।"
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *







