https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

भूकंप से निपटने के लिए पांच जगहों पर मॉक ड्रिल, डीएम ने खुद संभाला मोर्चा, एनडीआरएफ का दूसरे विभागों के साथ दिखा बेहतर तालमेल

top-news
भूकंप से निपटने के लिए पांच जगहों पर मॉक ड्रिल, डीएम ने खुद संभाला मोर्चा, एनडीआरएफ का दूसरे विभागों के साथ दिखा बेहतर तालमेल
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Noida: एक्सरसाइज सुरक्षा चक्र के तहत भूकंप एवं औद्योगिक आपदा से बचाव के लिए गौतमबुद्धनगर जिले में पांच जगहों पर मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया. सुबह 9 बजे मॉक ड्रिल शुरू हो चुकी थी. इसके तहत भूकंप का काल्पनिक अलर्ट जारी किया गया. अलर्ट जारी होते ही सभी प्रतिभागी संस्थाओं ने अपनी बचाव योजनाओं पर काम करना शुरू कर दिया.

इन जगहों पर मॉक ड्रिल

गौतमबुद्धनगर जिले के जीआईएमएस अस्पताल, एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, सावित्रीबाई फुले बालिका इंटर कॉलेज, डब्ल्यूएचओ टाउनशिप और विकास भवन में मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया था. इस दौरान राहत बचाव दलों ने घायलों को निकालने का अभ्यास किया. उन्होंने प्राथमिक उपचार करने के बाद उन्हें सुरक्षित जगहों पर पहुंचाने का अभ्यास किया.


डीएम मेधा रूपम ने किया निरीक्षण

मॉक ड्रिल का जायजा लेने खुद गौतमबुद्धनगर की डीएम मेधा रूपम पहुंची. एलजी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ग्रेटर नोएडा में जिलाधिकारी मेधा रूपम ने पहुंचकर भूकंप एवं औद्योगिक आपदा को लेकर आयोजित मॉक ड्रिल का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने जहां कुछ कमिया दिखी उस पर ध्यान देने का निर्देश दिया.

अधिकारियों ने बताया महत्व

जिला आपदा प्रबंधन विभाग के अधिकारी ने इस मॉक ड्रिल के महत्व को लेकर कहा कि इससे आपात स्थिति में सभी विभाग और संस्थाएं एक साथ मिलकर बेहतर तालमेल के साथ काम कर सकेंगे. ऐसे अभ्यास लोगों को जागरूक करने में भी कामयाब होते हैं. इससे लोग आपदा के समय शांत रहकर सही फैसला ले सकते हैं. जब सब कुछ सही तरीके से खत्म हो गया तब अधिकारियों ने इस मॉक ड्रिल में शामिल सभी प्रतिभागियों को धन्यवाद कहा और भविष्य में ऐसे अभ्यास जारी रखने का वादा किया.


गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय को स्टेजिंग एरिया एवं रेस्पांडर कैंप, डीईओसी कलेक्ट्रेट ग्रेटर नोएडा को कम्युनिकेशन सेंटर, जिलाधिकारी कार्यालय को इंसीडेंट कमाण्ड पोस्ट, शारदा हॉस्पिटल को मेडिकल कैंप तथा मलकपुर स्टेडियम ग्रेटर नोएडा को राहत कैंप के रूप में चिन्हित किया गया था.  

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *