https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

सेक्टर- 99 को 100 जोड़ने वाली सड़क का निर्माण शुरू, 15 दिनों में बन जाएगी सड़क, 10 लाख लोगों को होगा फायदा

top-news
सेक्टर- 99 को 100 जोड़ने वाली सड़क का निर्माण शुरू, 15 दिनों में बन जाएगी सड़क, 10 लाख लोगों को होगा फायदा
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Noida: नोएडा में अतिक्रमण मुक्त कराने के बाद प्रशासन ने 65 मीटर सड़क का निर्माण कार्य शुरू कर दिया है. प्राधिकरण ने सेक्टर- 46 और 99 के बीच सड़क का निर्माण शुरू कर दिया है. यहां 30 साल से जमीन पर अतिक्रमण था, जिस वजह से सड़क निर्माण का काम पूरा नहीं हो रहा था. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद हाल ही में यहां पर अतिक्रमण हटाया गया था.

15 दिनों बन जाएगी सड़क

प्राधिकरण के अधिकारी के मुताबिक यहां पर 15 दिनों के अंदर सड़क निर्माण का काम पूरा हो जाएगा. निर्माण काम पूरा होने के बाद सड़क को आम लोगों के लिए खोल दिया जाएगा. सड़क बन जाने से 10 लाख लोगों को आवागमन में सुविधा होगी. प्राधिकरण का दावा है कि काम काफी तेजी से चल रहा है. यहां पर कुछ लोगों ने 30 सालों से सरकारी जमीन का अतिक्रमण कर रखा था. यहां पर 45 मीटर चौड़ी सड़क बनाई जा रही है.

शुक्रवार को चला था प्रशासन का पीला पंजा

बता दें कि नोएडा प्राधिकरण के सीईओ के निर्देश के अनुसार सेक्टर- 99 और 100 को जोड़ने वाली वोड़ा-महादेव रोड पर अवैध रूप से बनी दुकानों को एक अगस्त को ध्वस्त किया गया था. यह कार्रवाई ट्रैफिक दबाव को कम करने और सेक्टर- 100 और सेक्टर- 104 के बीच सुगम आवागमन सुनिश्चित करने की दिशा में एक अहम कदम है. प्राधिकरण के अधिकारी ने कहा था कि नोएडा की सड़कों को अतिक्रमण मुक्त बनाना हमारी प्राथमिकता हैताकि शहर व्यवस्थितसुरक्षित और सुगम रहे.

30 साल से था अवैध कब्जा

शुक्रवार को करीब 30 साल से 65 मीटर पर बने अवैध निर्माण को ध्वस्त किया गया था. प्राधिकरण के वर्क सर्किल- 3 के डीजीएम विजय रावल सीनियर मैनेजर राज कमल के अगुआई में करीब 100 कर्मचारी मौके पर मौजूद रहे. इसके अलावा भारी पुलिस बल की मौजूदगी में पांच जेसीबी की मदद से 10 से 12 दुकान30 पक्के स्ट्रक्चर और 50 से 70 झुग्गियों को हटाया गया था.

 

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *