नोएडा में कार में मिले दो शव, दम घुटने से मौत की आशंका, जांच में जुटी फॉरेंसिक टीम
- Sajid Ali
- 04 Aug, 2025
Noida: नोएडा में दम घुटने से दो लोगों की मौत हो गई है. दोनों के शव एक कार में मिले हैं. दोनों के शरीर पर चोट के कोई निशान नहीं पाए गए हैं. रात से कार एक ही स्थान पर खड़ी थी. शक होने पर लोगों ने पास जाकर देखा तो दो लोग अचेत अवस्था में थे. लोगों ने तुरंत पुलिस को घटना की सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों को कार से निकाला, तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी. मौके पर जांच के लिए फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया. प्रथम दृष्टया दम घुटने से मौत की आशंका जताई जा रही है, क्योंकि दोनों के शरीर पर कोई चोट के निशान नहीं हैं.
दम घुटने से मौत की आशंका
पुलिस के द्वारी दी गई सूचना के मुताबिक 4 अगस्त को थाना सेक्टर 58 क्षेत्रान्तर्गत निजी इंस्टिट्यूट के पास गाड़ी नंबर यपूी 14 एमटी 8207 में दो लोगों के शव मिलने की सूचना प्राप्त हुई. उक्त सूचना पर तत्काल थाना स्थानीय पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर जानकारी की गयी तो प्रथम दृष्टया कार में दम घुटने के कारण दो लोगों की मृत्यु होना पाया गया है.
शरीर पर कोई चोट के निशान नहीं
मृतकों के शरीर पर कोई जाहिरा चोट के निशान नहीं पाये गये हैं. शव की पहचान सचिन और लक्ष्मी शंकर रूप में हुई है. सचिन यूपी के गाजियाबाद जिले के खोड़ा कॉलोनी के प्रेम विहार के रहने वाले रामगोपाल शर्मा के पुत्र थे. उनकी उम्र करीब 27 साल थी. वहीं, लक्ष्मी शंकर की उम्र पचास साल बताई जा रही है. वे भी गाजियाबाद के खोड़ा कॉलोनी के ही रहने वाले थे.
जांच में जुटी है फॉरेंसिक टीम
पुलिस ने मृतकों के शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस अधिकारी और फॉरेंसिक टीम द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया है. मृतकों के परिजन मौके पर मौजूद हैं. मौके पर शांति व्यवस्था स्थापित है. पुलिस जांच और आगे की कार्रवाई में लगी है.
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *







