नोएडा-मेरठ बस डिपो के बीच तकरार, ARM ने लगाए कई गंभीर आरोप, नोएडा की बसों की एंट्री पर रोक, काटे जा रहे चालान
- Sajid Ali
- 05 Aug, 2025
Noida: मेरठ और नोएडा बस डिपो के बीच आपस में तलवारें खिंच गई हैं. मेरठ डिपो ने नोएडा डिपो की बसों को बस अड्डे में घुसने पर रोक लगा दी है. एक दिन में नोएडा से 40 बसें मेरठ जाती हैं. मेरठ बस अड्डे के बाहर ही नोएडा डिपो की बसों को रोकने का आरोप लगाया जा रहा है.
राजस्व का हो रहा नुकसान
ARM नोएडा रोहताश कुमार ने आरोप लगाया है कि मेरठ के ARM नोएडा की बसों को घुसने नहीं देते हैं. दोनों डिपो के ARM की तकरार की वजह से सरकार को राजस्व का नुकसान हो रहा है. नोएडा डिपो के बसों का पुलिस से चालान कराने का भी आरोप लगाया जा रहा है.
एआरएम ने लगाए कई गंभीर आरोप
मेरठ डिपो के ARM विपिन अग्रवाल पर नोएडा ARM ने कई गंभीर आरोप लगाए हैं. पहली बार एक सरकार के एक ही विभाग के दो जिले आपस में भिड़ गए हैं. रोडवेज के ARM की लड़ाई में शासन और आम लोगों को दिक्कत हो रही है.
मेरठ से नहीं मिल रहा सहयोग
नोएडा के एआरएम रोहताश कुमार ने कहा कि मेरठ और नोएडा के बीच संचालन का मामला है. पहले नोएडा की बसें पूरे मेरठ में चलती थी. उनकी चार गाड़ियों के संचालन का समझौता था. कांवड़ के समय से 4 की जगह 46 गाड़ियां मेरठ से भेजनी शुरू हो गई. जिससे मेरठ का संचालन प्रभावित हुआ. मेरठ से नोएडा की बसों के संचालन में सहयोग नहीं किया जा रहा है.
नोएडा की बसों के चालान
उन्होंने कहा कि मेरठ एआरएम से बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं है. देखता हूं, बात करता हूं. मेरठ द्वारा नाएडा की गाड़ियों को एकदम इग्नोर कर दिया गया है. मेरठ डिपो के अंदर नोएडा की बसों को नहीं जाने दिया जा रहा है. इससे हमारे स्टाफ बहुत परेशान रहने लगे. यहां से यात्रियों के ले जाने के बाद डिपो के बाहर ही यात्रियों को उतारना पड़ रहा है. नोएडा की गाड़ियों का चालान भी किया गया.
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *







