त्योहारों से पहले मिष्ठान भंडारों पर छापे, जांच के लिए भेजे गए सैंपल, साढ़े तीन क्विंटल रसगुल्ला किए गए नष्ट
- Sajid Ali
- 06 Aug, 2025
Noida: डीएम मेधा रूपम के नेतृत्व में मिलावटखोरों के खिलाफ अभियान जारी है. आगामी त्यौहार को लेकर जिला प्रशासन इसे लेकर काफी सख्त है. फूड विभाग की कई टीम जिले में छापेमारी कर रही है. मिलावटखोर और दूषित मिठाई बनाने वालों के खिलाफ अभियान चल रहा है. छापेमारी के दौरान सैंपल कलेक्ट किए जा रहे हैं, जिसे जांच के लिए भेजी जा रही है.
छिजारसी में मिठाई गोदाम पर छापेमारी
फूड विभाग की टीम ने सेक्टर 63 छिजारसी की गली नंबर 1 में मिठाई के गोदाम पर
छापेमारी की. 350 किलो खराब रसगुल्ला जिसमें मक्खी पड़ी हुई
थी उसको नष्ट कराया. वही फूड विभाग ने सैम्पल भरकर जांच के लिए भी भेजा है.
रिपोर्ट नेगेटिव आने पर जुर्माना और सजा कराई जा जाएगी.
शिकायत के आधार पर हुई छापेमारी
नोएडा के फूड इंस्पेक्टर इबदुल्लाह ने कहा कि गौतमबुद्धनगर के डीएम मेधा रूपम
का स्पष्ट निर्देश है कि त्योहारों के समय में आम लोगों को किसी भी सूरत में दुषित
खाद्य पदार्थ न मिल पाए. उसी निर्देश के अंतर्गत हमारी टीमें लगातार छापेमारी
अभियान चला रही हैं. हमको सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम छिजारसी में रोड नंबर- 1 पर
दूषित अवस्था में रसगुल्ले बनाए जा रहे हैं. तत्काल वहां पर छापेमारी की गई. प्रथम
दृष्टया शिकायत सही पाई गई.
नष्ट किए गए साढ़े तीन क्विंटल रसगुल्ला
उन्होंने कहा कि यहां से खाद्य पदार्थ के नमूने लिए हैं, जिससे सारे घटकों के परीक्षण हो जाएंगे.
प्रथम दृष्टया यहां पर करीब साढ़े तीन क्विंटल रसगुल्ला दुषित अवस्था में मिले जो
लोगों के खाने लायक नहीं हैं. उसे तत्काल प्रभाव से नष्ट करा दिया गया है. सैंपल
जांच रिपोर्ट आने के बाद इनके खिलाफ आगे की कार्रवाई की जाएगी. रिपोर्ट के आधार पर
तय होगा कि इन्हें क्या सजा मिली. प्रावधान के मुताबिक 10 हजार के जुर्माना से
लेकर 6 साल तक के कैद की सजा का प्रावधान है. रिपोर्ट आने के बाद उसी के मुताबिक
कार्रवाई की जाएगी.
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *







