https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

भंगेल एलिवेटेड रोड बनेगा साउंड प्रूफ, जल्द होगा टेंडर, 5 साल में बनकर हुआ तैयार, जानिए लागत

top-news
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Noida: नोएडा अगाहपुर से एनएसईजेड सेक्टर-82 तक भंगेल एलिवेटेड रोड का निर्माण कार्य पूरे हो चुके हैं. आबादी के बीच से गुजरने के कारण साउंड बैरियर की जरूरत है. नोएडा प्राधिकरण लागत के आकलन को लेकर एस्टीमेट बनवाएगा.

गांव के लोग गाड़ियों के शोर से हो जाएंगे परेशान

4.5 किलोमीटर का यह एलिवेटेड रोड अगाहपुर, सेक्टर-40, 49, 48, 107 बरौला, भंगेल गांव की आबादी के आगे ट्रैफिक के लिए खोले जाने पर वाहनों का शोर आस-पास के सेक्टर और गांव के निवासियों को परेशान कर सकता है. शोर से बचने के लिए एलिवेटेड रोड पर साउंड बैरियर लगाए जाएंगे. इसकी लागत का आकलन किया जा रहा है. वर्क सर्किल- 8 को इसके लिए निर्देश दिए गए हैं. लागत का आकलन होने के बाद टेंडर की प्रक्रिया होगी.


608 करोड़ की लागत से बनी है एलिवेटेड रोड

नोएडा प्राधिकरण ने साउंड बैरियर लगवाने का निर्णय लिया है. 50 से ज्यादा घरों के सामने फाइबर शीट लगेगी. एलिवेटेड रोड का निर्माण जून- 2020 को शुरू हुआ था. परियोजना की निर्माण लागत 608 करोड़ 61 लाख रुपये है. काम पूरा करने का टारगेट पहले दिसंबर 2022 तय किया गया था. लेकिन अलग-अलग कारणों से कई बार इसे बढ़ाया गया. प्राधिकरण के अधिकारियों का कहना है कि एलिवेटेड रोड और उसके ऊपर की सड़क बनाने का काम पूरा हो चुका है. सड़क पर लेन मार्किंग का काम चल अंतिम चरण में है.


एलिवेटेड रोड को बनाया जा रहा है साउंड प्रूफ

नोएडा प्राधिकरण के सीईओ लोकेश एम ने कहा कि भंगेल एलिवेटेड रोड ऑलमोस्ट कंप्लीट हो गया है. अप्रोच रोड का फिनिशिंग पेंडिंग है. पूरे एलिवेटेड रोड के पास जितने भी गांव है, वहां पर साउंड प्रूफ लगाना पड़ेगा. कुछ जगहों पर जहां पर मकान बहुत नजदीक आ गया है, वहां पर साउंड प्रूफ लगाए जा रहे हैं. बाद में पूरे एक्सप्रेसवे में साउंड प्रूफ लगाए जाएंगे. 

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *