https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

निलंबित आईएएस अभिषेक के दलाल के ठिकानों पर ईडी रेड, कई और खातों की मिली जानकारी, दोस्तों के घर भी दबिश

top-news
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Noida: निलंबित आईएएस अभिषेक प्रकाश सिंह के दलाल निकांत जैन के तीन ठिकानों पर ईडी ने छापेमारी की. फिलहाल जैन 4 करोड़ की धोखाधड़ी और रिश्वतखोरी के मामले में जेल में बंद है. लखनऊ, मेरठ और नोएडा के ठिकानों पर ईडी की छापेमारी हुई.

20 मार्च को निकांत जैन गिरफ्तार

गुरुवार की कार्रवाई में भी ईडी को कई खातों के डिटेल मिले हैं. जैन के साथी होटल मालिक राजेंद्र सिंह और सौरभ सेठ के घर पर भी ईडी की टीम पहुंची. जहां पर दोनों से पूछताछ की गई. निकांत जैन को यूपी एसटीएफ ने 20 मार्च को रिश्वतखोरी के एक मामले में गिरफ्तार किया था, जिसे बाद में जेल भेज दिया गया. निकांत जैन पर यह आरोप है कि वह आईएएस अधिकारी के नाम पर इन्वेस्टर्स से काम करवाने के नाम पर घूस ले रहा था.

दोस्तों से भी ईडी कर रही पूछताछ

इस मामले में 1600 पेज की चार्जशीट दाखिल की जा चुकी है. इस मामले में निकांत जैन को कोर्ट से बेल मिल चुका है, लेकिन दूसरी एफआईआर के कारण वह जेल से रिहा नहीं हो सका. वहीं, गोल्डन होटल के मालिक राजेंद्र सिंह के घर भी ईडी पहुंची है. आरोप है कि निकांत इन्हीं के होटल में अधिकारियों के ठहरने की व्यवस्था करता था. वहीं, उसके दूसरे साथी सौरभ सेठ के घर पर भी ईडी की टीम पहुंची है.

4 करोड़ के घाटाला में भी केस दर्ज

निकांत जैन और उसके परिवार वालों के खिलाफ इंडियन बैंक की ओर से धोखाधड़ी, जालसाजी के तहत मामला दर्ज कराया गया है. ब्रांच मैनेजर आशीष जिंदल की ओर से दर्ज कराई गई एफआईआर में जैन परिवार पर चार करोड़ रुपए के लोग में धोखाधड़ी और जालसाजी का आरोप लगाया है. निकांत जैन पर दर्ज धाराएं गैर जमानती और संगीन अपराधों की श्रेणी में है. निकांत पर पहले से ही कई गंभीर मामले दर्ज है. इस छापेमारी के बाद उनकी परेशानी और बढ़ सकती है.   

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *