नोएडा में सिरफिरे युवक ने की हदें पार, फर्जी इंस्टाग्राम अकाउंट से लड़की की अश्लील तस्वीरें की वायरल

- Nownoida editor2
- 08 Aug, 2025
Noida: नोएडा में एक सिरफिरे युवक ने सोशल मीडिया पर एक युवती की तस्वीरें वायरल कर बदनाम करने की कोशिश की। आरोपी ने इंस्टाग्राम पर युवती के नाम से फर्जी अकाउंट बनाकर उसकी निजी तस्वीरें अपलोड कर दीं। इतना ही नहीं, उसने युवती की तस्वीरों से पैसे कमाने का लालच देकर ब्लैकमेल भी किया। पीड़िता की शिकायत पर थाना फेस-1 पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
क्या है पूरा मामला
नोएडा सेक्टर-1 की रहने वाली एक युवती ने थाना फेस-1 में दर्ज शिकायत में बताया कि कुछ दिनों पहले उसे पता चला कि किसी अनजान व्यक्ति ने इंस्टाग्राम पर उसका फर्जी अकाउंट बनाकर उसकी फोटो अपलोड कर दी है। युवती ने जब आरोपी को इंस्टाग्राम पर मैसेज कर ऐसा न करने की चेतावनी दी, तो आरोपी ने उसे मिलने की बात कही और आगे और फोटो डालकर रुपये कमाने का लालच भी दिया।
पीड़िता द्वारा आपत्ति जताने पर कुछ समय के लिए वह शांत रहा, लेकिन कुछ दिनों बाद आरोपी ने युवती की मॉर्फ्ड (एडिट की गई) तस्वीरें उसकी दोस्तों और जानने वालों को भेजनी शुरू कर दीं। इससे पीड़िता की मानसिक स्थिति पर बुरा प्रभाव पड़ा और उसने तुरंत पुलिस से संपर्क किया।
आरोपी बेच रहा था फोटो
पीड़िता ने बताया कि आरोपी अब इन मॉर्फ्ड तस्वीरों को रुपये लेकर दूसरों को भेज रहा है, जिससे उसकी छवि खराब हो रही है। इससे वह मानसिक रूप से बेहद परेशान हो चुकी है।
एफआईआर दर्ज, साइबर सेल कर रही जांच
युवती ने आरोपी के फर्जी इंस्टाग्राम अकाउंट की आईडी समेत अन्य जानकारियां पुलिस को दी हैं। थाना फेस-1 प्रभारी ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है। साइबर सेल की मदद से आरोपी की पहचान और लोकेशन ट्रेस की जा रही है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *