काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी महोत्सव का समापन, कई प्रतियोगिताओं के आयोजन, छात्राओं के मिले पुरस्कार

- Nownoida editor2
- 08 Aug, 2025
Noida: स्वतंत्रता संग्राम की ऐतिहासिक घटना काकोरी ट्रेन एक्शन की 100वीं वर्षगांठ पर आयोजित शताब्दी महोत्सव का भव्य समापन शुक्रवार को होशियारपुरि राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में हुआ. मुख्य विकास अधिकारी डॉ शिवाकांत द्विवेदी ने समापन कार्यक्रम की अध्यक्षता की.
लखनऊ से लाइव प्रसारण
समारोह की शुरुआत प्रभात फेरी से हुई, जिसमें छात्राओं ने देशभक्ति नारों की पट्टिकाएं और स्वतंत्रता सेनानियों के चित्र लेकर उत्साहपूर्वक भाग लिया. इसके उपरांत विद्यालय सभागार में उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम का लाइव प्रसारण दिखाया गया, जिसमें जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश कुमार सिंह, जिला पर्यटन अधिकारी सुरेश रावत, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्या दीपा भाटी, शिक्षक एवं छात्राएं उपस्थित रहीं.
देशभक्ति गीतों से वातावरण राष्ट्रमय
कार्यक्रम में पटेल लोक सांस्कृतिक संस्थान ग्रेटर नोएडा से आए लोक गायक उदयवीर सिंह चौहान और पंडित शिवराम शर्मा ने देशभक्ति गीतों से वातावरण में राष्ट्रप्रेम की भावना जागृत की. मुख्य विकास अधिकारी ने अपने संबोधन में काकोरी ट्रेन एक्शन को स्वतंत्रता संग्राम की प्रेरणादायक घटना बताते हुए युवाओं को इतिहास से जुड़ने और देश के लिए योगदान देने का आह्वान किया.
छात्रों को पुरस्कार
इस अवसर पर भाषण, निबंध लेखन, रंगोली एवं वाद-विवाद प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें
प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. भाषण प्रतियोगिता में
कक्षा 12 की छात्रा नाजनीन प्रथम, कक्षा 11 की छात्रा दीपाली
द्वितीय, नंदनी प्रजापति तृतीय और कक्षा 12 की छात्रा मनीषा
को सांत्वना पुरस्कार मिला, जबकि निबंध प्रतियोगिता में
कक्षा 11 की छात्रा रश्मि प्रथम, खुशबू द्वितीय, नेहा तृतीय और कक्षा 10 की छात्रा रिया को सांत्वना पुरस्कार प्राप्त हुआ.
समापन अवसर पर 'एक पेड़ मां के नाम'
अभियान के तहत मुख्य विकास अधिकारी, जिला
विद्यालय निरीक्षक, पर्यटन अधिकारी एवं प्रधानाचार्य द्वारा
वृक्षारोपण किया गया. काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी महोत्सव का समापन समारोह जनपद के
विभिन्न विद्यालयों व विभिन्न स्थानों पर उत्साह पूर्वक मनाया गया.
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *