https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

ट्रिनिटी प्रीमियर लीग: क्रिकेट में आदर्श इंटर कॉलेज को खिताब, खो-खो में मैरी कॉन्वेंट स्कूल टॉप

top-news
ट्रिनिटी प्रीमियर लीग: क्रिकेट में आदर्श इंटर कॉलेज को खिताब, खो-खो में मैरी कॉन्वेंट स्कूल टॉप
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Noida: ट्रिनिटी स्पोर्ट्स मीट सीजन-1 का आज समापन हो गया. ट्रिनिटी प्रीमियर क्रिकेट और खो-खो लीग में राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के 50 स्कूलों की टीमों ने भाग लिया. ट्रिनिटी प्रीमियर के अंतिम दिन क्रिकेट और खो-खो मैच का महामुकाबला हुआ. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में श्रेया टंडन और लक्ष्य टंडन उपस्थित रहे.

संस्थान के निदेशक प्रोफेसर डॉ अभिनव बक्सी ने सभी खिलाड़ियों का स्वागत करके जीवन में आगे बढ़ने के लिए शुभकामनाएं दी. कार्यक्रम के मुख्य संयोजक गुंजन भाटी ने बताया कि ट्रिनिटी प्रीमियर लीग में 50 स्कूलों की टीमों ने क्रिकेट मैच और खो-खो प्रतियोगिताओं में भाग लिया. जिसके तहत नाक आउट मैच के बाद क्वार्टर फाइनल, सेमीफाइनल और फाइनल मैच के लिए टीमों का निर्धारण हुआ. छात्रों के लिए क्रिकेट और छात्राओं के लिए खो-खो मैचों का आयोजन किया गया.

क्रिकेट मैच का फाइनल मुकाबला भारतीय आदर्श इंटर कॉलेज और महाराजा नैन सिंह आर्य विद्यालय के बीच खेला गया. क्रिकेट लीग के फाइनल मुक़ाबले में भारतीय आदर्श इंटर कॉलेज की टीम विजेता रही. सादिक को मैन ऑफ द सीरीज दिया गया और बेस्ट बैट्समैन ऑफ़ द सीरीज का खिताब राज ने हासिल किया. क्रिकेट फाइनल मैच के मैन ऑफ द मैच रागविंदर रहे. सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज का पुरस्कार महाराजा नैन सिंह को दिया गया.

खो-खो प्रीमियर लीग का फाइनल मुकाबला जीसस मैरी कॉन्वेंट स्कूल और श्री राम इंटर कॉलेज के बीच खेला गया. जिसमें जीसस मैरी कॉन्वेंट स्कूल की टीम विजेता रही. श्री राम इंटर कॉलेज की टीम उपविजेता रही. मैच की वुमन ऑफ द मैच तृप्ति रही.

दोनों खेलों की विजेता और उपविजेता टीमों को 5100 और 3100 रुपए नगद पुरस्कार,  ट्रॉफी और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया. इस अवसर पर संस्था के मार्केटिंग एंड एडमिशन हेड गुंजन भाटी, इवेंट कॉर्डिनेटर तुषार गुप्ता, रजिस्ट्रार पवन, सपना भाटी, टीना वर्मा, अर्चना पाल, विक्रांत पूरी, नितेंद्र व अन्य फैकल्टी और स्टाफ मेंबर्स मौजूद रहे.

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *