नोएडा के पार्क में मिला युवक का शव, इलाके में फैली सनसनी

- Nownoida editor3
- 24 Jan, 2025
नोएडा में एक पार्क में युवक का शव मिलने का मामला सामने आया है. थाना ईकोटेक 3 पर पीआरवी के माध्यम से चौगानपुर गोल चक्कर के पास छोटा डी पार्क में शव मिला है. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है.
नशे के कारण हुई युवक की मौत
मिली जानकारी के अनुसार मृतक की जेब से मिले पैन कार्ड व अन्य प्रपत्रों के आधार पर मृतक की पहचान गोविंद पुत्र नगला भागीरथ जनपद मैनपुरी उम्र करीब 25 वर्ष के रूप में हुई है। मृतक के शरीर पर जाहिरा चोट के निशान नहीं है, प्रथम दृष्टया मृत्यु का कारण अत्यधिक नशा करना प्रतीत हो रहा है। पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया है। शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया है। अन्य अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *