नोएडा एयरपोर्ट का निर्माण इस दिन हो रहा पूरा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर सकते उद्घाटन

- Nownoida editor1
- 02 Sep, 2025
Greater Noida: दुनिया के सबसे बड़े एयरपोर्ट्स में शुमार होने जा रहे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के उद्घाटन की उलटी गिनती शुरू हो गई है। चर्चा है कि मुख्यमंत्री कार्यालय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र भेजकर उद्घाटन के लिए समय मांगा है। वहीं, निर्माण कार्य तेजी से अंतिम चरण में पहुंच चुका है। निर्माण कर रही कंपनी ने यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यीडा) को सौंपी रिपोर्ट में बताया है कि अब तक 95 फीसदी काम पूरा हो चुका है और शेष कार्य 20 अक्तूबर तक समाप्त कर लिया जाएगा।
सितंबर अंत तक काम पूरा करने के निर्देश
यीडा अधिकारियों के मुताबिक शासन ने सितंबर अंत तक काम पूरा करने के निर्देश दिए थे। इसको लेकर खुद नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (नायल) और यीडा के सीईओ राकेश कुमार सिंह लगातार प्रगति की समीक्षा कर रहे हैं। दो दिन पहले सीईओ ने साइट पर जाकर निरीक्षण भी किया। कंपनी द्वारा सौंपी गई ताजा रिपोर्ट में कहा गया है कि एयरपोर्ट का अधिकांश सिविल वर्क पूरा हो चुका है। अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए रनवे का काम 90 फीसदी तक निपट गया है और अब केवल फिनिशिंग कार्य व यात्री सुविधाओं के विकास पर ध्यान दिया जा रहा है।
1.20 करोड़ यात्रियों की क्षमता वाला एयरपोर्ट
अधिकारियों का कहना है कि प्रदेश सरकार का नागरिक उड्डयन विभाग खुद भी काम की निगरानी कर रहा है। इसके अलावा केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय और एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया की आवश्यक अनुमति प्रक्रिया में हैं। सभी स्तरों पर तेज गति से काम किया जा रहा है ताकि समय पर एयरपोर्ट का व्यावसायिक संचालन शुरू हो सके। एयरपोर्ट को फिलहाल सालाना 1.20 करोड़ यात्रियों की क्षमता के हिसाब से विकसित किया जा रहा है। दूसरे चरण में इसका विस्तार होने पर यह क्षमता तीन करोड़ यात्री सालाना तक पहुंच जाएगी। एयरपोर्ट के भविष्य को देखते हुए यीडा ने अगले चरण के लिए जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है।
6000 कर्मचारी कर रहे दिन-रात काम
नायल से मिली जानकारी के अनुसार एयरपोर्ट के अंतिम रूप देने में कोई देरी न हो, इसके लिए करीब 6000 कर्मचारी लगातार काम कर रहे हैं। टर्मिनल बिल्डिंग, रनवे, लाउंज और एटीसी जैसी महत्वपूर्ण इमारतों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। जो हिस्से तैयार हो चुके हैं, उनकी पैकिंग का काम किया जा रहा है ताकि संचालन शुरू होने पर यात्रियों को सभी सुविधाएं व्यवस्थित और सुचारु रूप से मिल सकें। यीडा व नायल सीईओ राकेश कुमार सिंह ने बताया कि नोएडा एयरपोर्ट का 95 फीसदी काम पूरा हो चुका है। शेष कार्य अक्टूबर के अंत तक पूरा कर लिया जाएगा। इसके बाद एयरपोर्ट उद्घाटन के लिए तैयार होगा। जहां तक कमर्शियल ऑपरेशन का सवाल है, इसका निर्णय प्रदेश सरकार लेगी। संभावना है कि नवंबर से यहां से उड़ानें शुरू हो जाएं।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *