पत्नी पर भाई रखता था बुरी नजर, हत्या कर नाले में फेंका शव, ऐसे खुला राज

- Nownoida editor2
- 08 Sep, 2025
Greater Noida: थाना बिसरख पुलिस ने हत्या की घटना का खुलासा किया है. पुलिस ने हत्या के आरोपी इकरार सैफी उर्फ मोटा को पैरामाउंट चौराहे के पास से गिरफ्तार किया है. सैफी के कब्जे से मृतक नसीम का आधार कार्ड, वोटर कार्ड, पेन कार्ड, फोटो और मोटर साइकिल की चाबी बरामद की गई है.
भाई की पत्नी पर बुरी नजर
अभियुक्त इकरार सैफी उर्फ मोटा और मृतक नसीम दोनों चचेरे भाई थे. पूछताछ के दौरान पता चला कि दोनों लोग शादीशुदा थे, ग्राम ऐमनाबाद में करीब 04 वर्ष से किराये के मकान में अलग-अलग कमरे में रहते थे. दोनो अलग-अलग कारपेन्टर का कार्य करते थे. सैफी ने बताया कि मृतक नसीम द्वारा अभियुक्त की पत्नी के मोबाइल फोन पर अलग-अलग नम्बर से विडियो कॉल कर बात करने का प्रयास किया जाता था. गांव जाने पर उसकी पत्नी पर बुरी नजर रखता था.
वीडियो कॉल कर करता था परेशान
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने मृतक नसीम को काफी समझाया लेकिन वो नहीं माना. दो सितंबर को मैं ऐमनाबाद में नाले के पास क्रिकेट के मैदान में था, तभी मेरी पत्नी का फोन आया कि मृतक नसीम द्वारा उसे अब भी अलग-अलग नम्बरों से विडियो कॉल कर परेशान किया जा रहा है, जिससे मुझे गुस्सा आया और मैंने नसीम को कॉल कर कहीं जाने के बहाने से क्रिकेट मैदान बुला लिया.
हत्या कर शव को नाले में फेंका
नसीम अपनी मोटरसाइकिल से क्रिकेट मैदान में आ गया और हम जलपुरा गांव से पहले बिजलीघर के पास पहुंचे तो मोटरसाइकिल को रोककर खड़ी कर दी. सैफी, नसीम से ये कहते हुए मेरी घरवाली को फोन करके क्यों परेशान करता है, नसीम से उसका फोन मांगने लगा तो फोन न देने को लेकर दोनों में धक्का मुक्की होने लगी और आरोपी द्वारा नसीम का गला पकड़कर जमीन पर पटक दिया और उसकी गला दबाकर हत्या कर दी. उसकी जेब से पर्स (जिसमें नसीम का आधार कार्ड, वोटर कार्ड, पेन कार्ड व फोटों थे) को निकालकर शव को पास में नाली में धकेल दिया था.
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *