नोएडा में युवक की हत्या कर सीवर टैंक में फेंका था, पुलिस ने तीन दोस्तों को किया गिरफ्तार
- Shiv Kumar
- 27 Jan, 2025
Noida: नोएडा पुलिस ने हत्या कर फरार हुए तीन मोस्ट वांटेड आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दरअसल, दो दिन पहले एक व्यक्ति ने अपने पुत्र की गुमशुदगी के सम्बन्ध में थाना जेवर पर सूचना दी गई थी। सूचना पर थाना जेवर पर तत्काल गुमशुदगी दर्ज की गयी। बाद में युवक की हत्या कर दी गई थी। इस मामले में पुलिस आरोपी की तलाश कर रही थी। इसी बीच पता चला गुमशुदा युवक की हत्या कर दी गई। जिसका सीवर टैंक में बरामद हुआ है।
23 जनवरी को दोस्तों के साथ गया था युवक
नोएडा पुलिस मीडिया सेल ने बताया कि गुमशुदगी की सूचना पर तत्काल पुलिस टीम गठित करते हुये गुमशुदा की तलाश व स्थानीय व्यक्तियों से की गयी। पूछताछ में जानकारी प्राप्त हुई कि 23 जनवरी को मोनू अपने दोस्त/पड़ोसी के साथ गाड़ी में बैठकर सिकन्द्राबाद/हापुड चला गया था। विवेचना के दौरान गुमशुदा के परिजन ने रविवार को थाने पर सूचना दी।
प्रेम संबंधों में हत्या कर सीवर टैंक में फेंका
मेरे भाई को अंकित, प्रिंस, जतिन एवं आकाश निवासी कुरैब द्वारा प्रेम सम्बन्धों में आपसी विवाद को लेकर बीरमपुर और नगला हाण्डा के बीच चक रोड पर गोली मारकर हत्या कर शव को वही सीवर टैंक में फेंक दिया है। सूचना पर गुमशुदा के शव को सीवर टैंक से बरामद किया गया है। लोकल इंटेलिजेंस एवं गोपनीय सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुये अंकित पुत्र करन सिंह, प्रिन्स पुत्र विजय सिंह निवासी ग्राम कुरैब थाना जेवर गौतमबुद्धनगर और जतिन पुत्र रवि निवासी मेरठ को ग्राम लोदोना थाना जेवर के पास से गिरफ्तार किया गया है। जबकि एक आरोपी आकाश अभी फरार चल रहा है। जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। पुलिस का कहना है कि फरार चल रहे आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इसके साथ ही गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। जल्द ही वारदात का खुलासा कर दिया जाएगा।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *







