https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

सलारपुर में फिर बैरंग लौटी प्राधिकरण की टीम, भू-माफिया और लोगों ने बुलडोजर कार्रवाई का किया विरोध

top-news
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Noida: सलारपुर में अवैध निर्माण ढहाने पहुंची नोएडा प्राधिकरण की टीम बैरंग लौटना पड़ा. यहां पर अतिक्रमण हटाने के लिए बुलडोजर लेकर नोएडा अथॉरिटी की टीम पहुंची थी. केवल हुई खाना पूर्ति की कार्रवाई की गई. बुलडोजर की कार्रवाई फिर से बीच में रुक गई.

तेजी से हो रहा निर्माण

भू-माफियाओं के आगे नोएडा अथॉरिटी की टीम लाचार दिखी. लोगों ने अथॉरिटी का अवैध निर्माण तोड़ने से विरोध किया. भारी पुलिस बल के बाद भी नोएडा अथॉरिटी की टीम लाचार दिखाई दे रही थी. भू-माफिया लगातार तेजी के साथ निर्माण कार्य कर रहे हैं और प्राधिकरण नतमस्तक दिख रहा है. सलारपुर में मस्जिद का भी तेजी से निर्माण हो रहा है.


प्राधिकरण की टीम को रोका गया

इससे पहले 29 अगस्त को नोएडा के सेक्टर- 39 थाना क्षेत्र के सलारपुर में नोएडा प्राधिकरण की टीम दल बल के साथ अतिक्रमण हटाने पहुंची थी. लेकिन ग्रामिणों के विरोध को देखते हुए पीछे हटना पड़ा. नोएडा के सलारपुर में बनी अवैध इमारतों को नोटिस देने के बाद ध्वस्त करने गई टीम को बिल्डिंग मालिको ने रोक दिया. अधिकारी सरकारी कार्य में बाधा डालने वालों की पहचान कर मुकदमा दर्ज करने की तैयारी की जा रही थी. थाना सेक्टर 39 इलाके का मामला है. अवैध निर्माण कर बनाई गई इमारतों में लोगों को फ्लैट और दुकान बेचने का काम जारी है.

 

पहले भी खदेड़े जा चुके हैं

बता दें कि इससे पहले 20 अगस्त को ग्रेटर नोएडा के डूब क्षेत्र में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण द्वारा की गई अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई के विरोध में भारतीय किसान यूनियन क्रांति के पदाधिकारियों ने डूब क्षेत्र में रह रहे लोगों के साथ मिलकर प्राधिकरण की टीम को खदेड़ा गया था.

 

ग्रामीणों के साथ खड़े हुए किसान नेता

भारतीय किसान यूनियन क्रांति के प्रदेश अध्यक्ष परविंदर यादव ने कहा कि हिंडन डूब क्षेत्र में बीते कई वर्षों से रह रही जनता को इस तरह से उजाड़ना प्राधिकरण का ये तानाशाही रवैया है. गरीब मजदूर तबके के लोगों ने अपने खुन पसीने की कमाई से शहर में एक अपना आशियाना बनाया है जिसे प्राधिकरण अधिसूचित व अतिक्रमण के नाम पर आए दिन उजाड़ने चला आता है.

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *