ग्रेटर नोएडा की सोसाइटी में युवक ने फ्लैट की बालकनी से कूदकर की आत्महत्या

- Nownoida editor1
- 27 Jan, 2025
Greater Noida: ग्रेटर नोएडा सूरजपुर थाना क्षेत्र की एक सोसाइटी की बिल्डिंग से कूदकर युवक ने आत्महत्या कर ली। युवक के सोसाइटी परिसर में गिरते ही हड़कंप मच गया। आसपास के लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इसके साथ ही आसपास के लोगों से पूछताछ कर आत्महत्या की वजह जानने की कोशिश कर रही है।
कानपुर के युवक ने मिगशन सोसाइटी में बॉलकनी से लगाई छलांग
जानकारी के मुताबिक, सूरजपुर थाना क्षेत्र मिगसन ग्रीन सोसाइटी की फ्लैट से कूदकर यश वर्मा ने सोमवार की सुबह आत्महत्या कर ली। पुलिस मीडिया सेल ने बताया कि आज थाना सूरजपुर पर पीआरवी के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि मिग्सन ग्रीन सोसाइटी में अपने फ्लैट की बालकनी से यश वर्मा पुत्र श्री विजय कुमार (24) कूदकर आत्महत्या कर ली है। यश मूलरूप से फ्रेंड कॉलोनी रामादेवी कानपुर नगर का रहने वाला था। मौके पर पुलिस बल मौजूद है। मृतक के शव का पंचायतनामा भर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। इसके साथ ही कानपुर में रहने वाले परिजनों को सूचित कर दिया गया है। अन्य आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। फिलहाल अभी तक युवक के आत्महत्या की वजह पता नहीं चल पाई है। परिजनों के ग्रेटर नोएडा पहुंचने पर आत्महत्या की वजह बारे में कुछ पता चल सकेगा। क्योंकि युवक का पड़ोसियों से कुछ खास संपर्क नहीं था।
पहले भी कई लोग कर चुके हैं इस तरह से आत्महत्या
बता दें कि नोएडा और ग्रेटर नोएडा में ऊंची-ऊंची इमारतों से कूदकर आत्महत्या करने के मामले सामने आते रहते हैं। इसके पहले भी नोएडा और ग्रेटर नोएडा में इस तरह की कई घटनाएं हो चुकी हैं। इसके अलावा बालकनी से गिरकर मौत के भी मामले सामने आते रहते हैं।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *