https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

नोएडा पुलिस ने दोपहिया वाहन चोर गिरोह का किया खुलासा, तीन चोर गिरफ्तार, 7 बाइक जब्त

top-news
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Greater Noida: दादरी पुलिस ने दुपहिया वाहन चोर गिरोह का खुलासा किया है. पुलिस ने तीन शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है. इनके कब्जे से चोरी की 7 मोटरसाइकिल और चाकू बरामद किए गए हैं. पकड़े गए आरोपी दिल्ली एनसीआर में वाहन चोरी की घटना को अंजाम देते थे.

 

जांच अभियान के दौरान मिली सफलता

27 जनवरी 2025 को थाना दादरी पुलिस द्वारा वाहन चोरी करने वाले गिरोह के विरूद्ध कार्रवाई करते हुए 03 शातिर चोर को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने अजय पुत्र भोले, ललित कुमार पुत्र राकेश और छोटेलाल पुत्र राकेश को 07 चोरी की मोटरसाईकिल और 02 अवैध चाकू के साथ कठहैरा मोड़ के पास से गिरफ्तार किया है.

पूछताछ सभी ने चोरी की घटना को स्वीकारा

तीनों अभियुक्तगण ने पूछताछ करने पर बताया कि ये सभी मोटर साइकिलें हम तीनों ने मिलकर ग्रेटर नोएडा और एनसीआर क्षेत्र से चोरी की है. पुलिस बरामद मोटर साइकिलों के बारे में पता कर रही है कि यह कहां से चोरी की गई है, किस थाने में इसे लेकर मामला दर्ज किया गया है. पकड़े गए अपराधियों के खिलाफ चोरी और आर्म्स एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण

1. अजय पुत्र भोले निवासी ग्राम सिसौना थाना रजपुरा जिला सम्भल हाल पता पायल हॉल के सामने रेलवे रोड दादरी गौतम बुद्ध नगर उम्र करीब 25 वर्ष.

2. ललित पुत्र राकेश निवासी ग्राम सिसौना थाना रजपुरा जिला सम्भल हाल पता पायल हॉल के सामने रेलवे रोड दादरी गौतम बुद्ध नगर उम्र करीब 24 वर्ष.

3. छोटेलाल पुत्र राकेश निवासी ग्राम सिसौना थाना रजपुरा जिला सम्भल हाल पता पायल हॉल के सामने रेलवे रोड दादरी गौतम बुद्ध नगर उम्र करीब 19 वर्ष.

बरामदगी का विवरण

1. एक काले रंग की एचएफ डीलक्स मोटरसाइकिल जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर यूपी 13 सीए 3483 हैं.

2. एक काले रंग का पैशन प्रो जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर यूपी 16 एजेड 8016 हैं.

3. एक लाल रंग की टीवीएस स्टार सिटी मोटरसाइकिल जिसका नंबर यूपी 76 यू 9116 हैं.

4. पैशन प्रो जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर यूपी 13 एएल 7160 है.

5. लाल रंग का यामाहा एफ जेड रंग जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर एचआर 12 एक्स 7488 है.

6. काले रंग का स्पलेंडर प्रो जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर डीएल 6एस एक्यू 2397 है.

7. एक सिल्वर कलर का स्पलेंडर जिसका नम्बर प्लेट नहीं है.  

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *