https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

ग्रेटर नोएडा के गांव में बिजली मीटर लगाने के लेकर हंगामा, एनपीसीएल कर्मचारियों और ग्रामीणों में हुई झड़प

top-news
एनपीसीएल के कर्मचारियों और ग्रामीण में नोकझोंक हुई ।सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस से भी ग्रामीणों की नोकझोंक हुई।
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Greater Noida: ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर थाना क्षेत्र के खेड़ी गांव गांव में बिजली कर्मचारियों और ग्रामीणों की नोकझोंक और हंगामा हुआ। बिजली का मीटर लगने पहुंची टीम का ग्रामीणों ने विरोध किया। जिसके बाद एनपीसीएल के कर्मचारियों और ग्रामीण में नोकझोंक हुई ।सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस से भी ग्रामीणों की नोकझोंक हुई। दोनों पक्ष ने एक दूसरे पर मारपीट ओर अभद्रता का आरोप लगाया है।

मकान मालिक के इच्छा के विरुद्ध लगा रहे थे मीटर

ग्रामीणों का आरोप है कि निजी बिजली कंपनी एनपीसीएल ग्रामीणों की मर्जी के खिलाफ जाकर नाजायज तौर पर लोकल गुडो एवं लोकल पुलिस के सहयोग से रोब जमा कर जबरन मीटर लगा रही है। बिजली कंपनी ग्रामीणों में खाैफ पैदा करने के मकसद से सैकड़ो की संख्या में चोरी के फर्जी मुकदमे पुलिस से दर्ज करवा रही है। इसी सिलसिले में खेड़ी गांव में एनपीसीएल कंपनी के कर्मचारी लोकल गुंडो, बाउंसरों एवं लोकल पुलिस के कर्मचारियों को लेकर जबरदस्ती संतराम के मकान में घुस गई और मकान मालिक की इच्छा के बिना मीटर लगाने लगे।

ग्रामीण एकत्रित हुए तो भागे कर्मचारी

संतराम और उनके परिवार वालों ने विरोध किया तो गुंडों व पुलिस वालों ने संतराम और उनके परिवार के साथ मारपीट कर दी, जिसमें एक लड़के को काफी चोटें आई है। शोर शराबा सुनकर खेडी भनोता गांव के लोग भी वहां इकट्ठा हो गए, जिन्हें देखकर बिजली कर्मचारी और पुलिस वाले वहां से खिसक आए। थोड़ी ही देर बाद भारी पुलिस बल गांव में खोफ पैदा करने के लिए पहुंचा।

किसान नेताओं ने दी चेतावनी

किसान सभा की भनोता कमेटी के अध्यक्ष सुंदर प्रधान एवं खेड़ी कमेटी के अध्यक्ष मुकेश ने किसान सभा के साथियों को खबर की किसान सभा के साथी डॉक्टर रुपेश वर्मा अशोक भाटी सुशील सुनपुरा ईकोटेक एसीपी ऑफिस वीर कुमार के दफ्तर पर पहुंचे और उन्हें पूरी घटना की सही जानकारी से अवगत कराया। ग्रामीणों की ओर से एक तहरीर लिखकर दी गई है। साथ ही पुलिस से मांग की है कि बिजली कर्मचारियों की नाजायज कार्रवाई में उनके साथ न दे। जबरन मीटर लगाना गैर कानूनी और नाजायज करवाई है। बिजली कंपनी गुंडे के दम पर यह काम कर रही है। किसान सभा के जिला सचिव मुकेश खेडी ने कहा कि हम कोई अन्याय बर्दाश्त नहीं करेंगे। किसान सभा की जिला कमेटी के सचिव सुंदर प्रधान भनोता ने कहा कि हम जल्दी ही बिजली कंपनी की इस नाजायज कार्रवाई के विरोध में बिजली कंपनी के दफ्तर पर अनिश्चितकालीन धरना देंगे।

बिजली चोरी के फर्जी मुकदमे दर्ज किए जा रहे

किसान सभा के जिला अध्यक्ष डॉ रुपेश वर्मा ने कहा कि एनपीसीएल प्राइवेट कंपनी है। कंपनी की नाजायज कार्रवाई में पुलिस को शामिल नहीं रहना चाहिए बिजली कंपनी पुलिस और गुंडो के दम पर ग्रामीणों के विरुद्ध ने केवल बिजली चोरी के फर्जी मुकदमे दर्ज करवा रही है बल्कि गांव में खैफ का वातावरण पैदा कर नाजायज तौर पर जबरन मीटर लगा रही है, जिस कारण दिन प्रतिदिन ग्रामीणों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। 

सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस ने कराया मामला शांत

पुलिस के कहना है कि एनपीसीएल के कर्मचारियों द्वारा ग्राम खेड़ी में मीटर लगाने का कार्य किया जा रहा है। संतराम के परिजनों द्वारा मीटर लगाने का विरोध किया गया एवं एन पीसीएल  के कर्मचारियों से अभद्रता की एवं मीटर नहीं लगाने दिया। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर आई और बीच बचाव कर मामले को शीघ्र शांत करवाया । किसी को चोट नहीं पहुंची। आरोपियों के विरुद्ध विधिक कार्रवाई की जा रही है

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *