https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

नोएडा की इस वीआईपी सोसाइटी में स्ट्रक्चरल ऑडिट शुरू, 45 दिन में मिलेगी रिपोर्ट

top-news
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Noida: सेक्टर-45 स्थित एनआरआई रेजिडेंसी सोसाइटी की संरचनात्मक मजबूती जांचने के लिए अपार्टमेंट ऑनर्स एसोसिएशन (एओए) ने स्ट्रक्चरल ऑडिट की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसके लिए एओए ने स्केलेटन कंसल्टेंट्स प्राइवेट लिमिटेड नामक एजेंसी को चुना है, जो आईआईटी दिल्ली सहित कई प्रतिष्ठित संस्थानों के प्रोजेक्ट्स पर काम कर चुकी है। ऑडिट का कार्य 1 अक्टूबर से शुरू हुआ है और 15 नवंबर तक पूरा कर एजेंसी अपनी रिपोर्ट सौंपेगी। इस दौरान रिबाउंड हैमर टेस्ट, अल्ट्रासोनिक पल्स वेग परीक्षण, कोर सैंपलिंग, कार्बोनेशन डेप्थ टेस्ट, क्रैक मैपिंग, हाफ-सेल पोटेंशियल टेस्ट और केमिकल एनालिसिस जैसे तकनीकी परीक्षण किए जाएंगे।

हैंडओवर के बाद एओए ने संभाली जिम्मेदारी
एओए अध्यक्ष मुरलीधर काजा ने बताया कि नौ साल बाद बिल्डर से हैंडओवर मिलने के बाद अब एओए ने मेंटेनेंस की जिम्मेदारी संभाली है। सोसाइटी में 621 फ्लैट, 21 स्टूडियो अपार्टमेंट और 20 दुकानें हैं। 2016 से लोग यहां रह रहे हैं। उन्होंने कहा कि सोसाइटी की स्थिति फिलहाल संतोषजनक है, लेकिन बेसमेंट में एक्सपेंशन जॉइंट्स से पानी रिसाव और सीलन जैसी समस्याएं बनी हुई हैं। कई जगहों पर प्लास्टर झड़ने की दिक्कत भी सामने आई है। एओए का उद्देश्य ऑडिट के माध्यम से संरचना से जुड़ी संभावित कमियों की पहचान कर सोसाइटी का व्यापक रेनोवेशन कराना है, ताकि इसे नोएडा की प्रीमियम सोसाइटी के रूप में विकसित किया जा सके।

आईआईटी दिल्ली से लेकर इंडिया गेट तक का अनुभव
मुरलीधर के अनुसार, चयनित एजेंसी न केवल आईआईटी दिल्ली बल्कि एम3एम, गेल इंडिया और इंडिया गेट पर नेताजी सुभाषचंद्र बोस की प्रतिमा परियोजना जैसे महत्वपूर्ण कार्यों में भी जुड़ी रही है। उनका कहना है कि 45 दिनों में ऑडिट रिपोर्ट मिल जाएगी, जिसके आधार पर आगे की मरम्मत और सुधार कार्य की योजना बनाई जाएगी।



https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *