https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

ग्रेटर नोएडा में लग्जरी कार टकराने से दो गुट भिड़े, एक छात्र ने दूसरे को मारी गोली

top-news
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Greater Noida: ग्रेटर नोएडा के बीटा दो कोतवाली क्षेत्र में छात्रों के दो गुट आपस में भिड़ गए। रोडरेज में हुए विवाद के दौरान एक गुट में शामिल छात्र ने दूसरे गुट के छात्रों पर गोली चला दी। जिससे एक छात्र पैर में गोली लगने से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल अस्पताल भर्ती कराया। शिकायत के आधार पर पुलिस ने छात्रों के खिलाफ मामला दर्ज कर एक को गिरफ्तार कर लिया है और अन्य की तलाश कर रही है।


केंद्रीय विहार कालोनी में हुई फायरिंग

जानकारी के अनुसार, देवांश पांडे उर्फ विनायक अपने दोस्त आसुतोष पाठकआशीष चौधरी से मिलने के लिए केंद्रीय विहार कालोनी में आया था। सभी एक कालेज में लॉ की पढ़ाई कर रहे हैं। मिलने के बाद विनायक और आसुतोष अपनी कार से वापस जा रहे थे। तभी गेट पर सोसायटी में रहने वाले तरूण भाटीफराज अपनी ऑडी लेकर खड़ा था। अचानक विनायक की कार हल्की सी उनकी ऑडी कार को छू गई। जिससे गुस्साए तरूण ने विनायक की कार में घूसा मार दिया, जिससे दोनों आपस में भिड़ गए। विनायक ने झगड़े की सूचना सोसायटी में रहने वाले अपने दोस्त आशीष चौधरी को दी। तरूण ने भी सोसायटी में रह रहे अपने दोस्त अमन सोलंकी समेत अन्य साथियों को बुला लिया।


गोली चलाने वाले छात्र के पिता नेवी अफसर

झगड़े की सूचना पर अमन पिस्टल लेकर घटना स्थल पहुंचा और गोली चला दी। गोली आशीष के पैर में लगी। गोली लगने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। वहीं, सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराने के साथ ही फराज को गिरफ्तार कर लिया है। बीटा दो कोतवाली प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि देवांश पाठक की शिकायत के आधार पर तरूण भाटी, फराज व अमन सोलंकी समेत अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। फराज को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है। जांच में सामने आया है कि आरोपी अमन के पिता नेवी में हैं। अमन झगड़े की सूचना पर पिस्टल लेकर पहुंचा था। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है। 

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *