बलवंत सिंह बने घोसी नवनिर्माण मंच के मऊ के जिला अध्यक्ष, बिहार चुनाव में मिली अहम जिम्मेदारी

- Nownoida editor2
- 18 Oct, 2025
New Delhi: शनिवार को दिल्ली में केंद्रीय कार्यालय में घोसी नवनिर्माण मंच के संस्थापक बद्रीनाथ ने बलवंत सिंह को घोसी नव निर्माण मंच का मऊ का जिला अध्यक्ष घोषित किया. साथ ही साथ बिहार चुनाव के लिए बलवंत सिंह को बिहार चुनाव का प्रभारी भी बनाया.
घोसी बचाव का दिया था नारा
आपको बता दें कि यह लड़ाई घोसी नव निर्माण मंच बाहरी प्रत्याशियों के खिलाफ लड़ती है इसकी शुरुआत बद्रीनाथ ने सन् 2023 से उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल के मऊ से की थी, इस अभियान के बाद घोसी विधानसभा चुनाव में बाहरी प्रत्याशी दारा सिंह चौहान को करारी हार झेलनी पड़ी थी. उस चुनाव में बद्री नाथ ने बाहरी भगाओ, घोसी बचाओ का नारा दिया था इस नारे का सपा नेता सुधाकर सिंह को बखूबी लाभ मिला और उन्होंने बाहरी नेता दारा सिंह को बड़े मार्जिन से शिकस्त दी. उसके बाद से इस आंदोलन ने मऊ जिले में और तेज रफ़्तार पकड़ ली.
बिहार चुनाव में मुहिम
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर राष्ट्रीय स्तर से लेकर लोकल स्तर तक की पार्टियां और संगठन अपनी तैयारियों में जुटे हुए हैं. वहीं, घोसी नव निर्माण मंच स्थानीय विधायक की मांग को लेकर बिहार में लोगों को जागरूक करने जा रहा है. घोसी नवनिर्माण मंच के संस्थापक बद्रीनाथ ने अपने एक बयान में इस बात का जिक्र किया कि जब तक पार्टियां बाहरी नेताओं को अपना सिंबल देना बंद नहीं करेंगी तब तक यह लड़ाई जारी रहेगी. दिल्ली के मयूर विहार स्थित घोसी नवनिर्माण मंच के केंद्रीय कार्यालय में राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक आहूत की गई. इस बैठक में बिहार चुनाव में घोसी नवनिर्माण मंच के अजेंडे को ले जाने के महत्वपूर्ण विषयों पर व्यापक चर्चा हुई साथ ही बिहार चुनाव में प्रभारियों की नियुक्ति की गई.
25 सदस्यों की समिति
मंच के संस्थापक बद्री नाथ ने कहा कि स्थानीय नेता न होने से चुनावी जीत या हार के बाद जनता अनाथ हो जाती है. क्षेत्र में जनता का कार्य नहीं हो पाता है. बाहरी विधयाकों की क्षेत्र में अनुपस्थिति से जनता की पैरवी नहीं हो पाती है, इसलिए जनता को जनता का नेता चाहिए. जनता का नेता होगा तो जनता के कार्य होने लगेंगे. टीम के संस्थापक बद्री नाथ ने बताया कि उनकी टीम बिहार विधानसभा चुनाव में हर जगह जा जाकर बाहरी नेताओं को वोट न देने की मुहिम चलाएगी. इस मुहिम को सफल बनाने के लिए 25 सदस्यों की समिति बनाई गई है. इस समिति का अध्यक्ष मऊ के जाने माने समाजसेवी बलवंत सिंह को दी गई है.
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *