https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

इलाज के लिए अब नहीं जाना पड़ेगा गुरुग्राम, नोएडा में शुरू हुआ 500 बेड वाला मेदांता हॉस्पिटल

top-news
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Noida: नोएडा सेक्टर 50 के एफ ब्लॉक में शनिवार को धनतेरस के अवसर पर मेदांता हॉस्पिटल का भव्य उद्घाटन और विशेष मीडिया सत्र आयोजित किया गया. इस अवसर पर मेदांता मेडिसिटी के CMD डॉ. नरेश त्रेहन और मेदांता हॉस्पिटल के CEO पंकज सहनी के साथ 40 से अधिक मीडिया पार्टनर मौजूद रहे.

नोएडा में 550 बेड का मेदांता अस्पताल

इस दौरान डॉ. नरेश त्रेहन ने बताया कि अब नोएडा के लोगों को विश्वस्तरीय इलाज, न्यूनतम चीरा सर्जरी और उन्नत तकनीक के लिए गुरुग्राम जाने की जरूरत नहीं है. नोएडा मेदांता 550 बेड का है और इसमें पांच अत्याधुनिक ऑपरेशन थिएटर हैं. अस्पताल में कार्डियक, न्यूरो, ऑर्थोपेडिक और अन्य विभागों में उच्चतम स्तर की देखभाल उपलब्ध होगी.

डॉ. नरेश त्रेहन ने कहा कि हमारा लक्ष्य है कि हर जान अनमोल. हमारे लिए हर व्यक्ति महत्वपूर्ण है और उसका स्वास्थ्य सर्वोत्तम होना चाहिए. नोएडा मेदांता में वर्ल्ड क्लास फैसिलिटी और तकनीक उपलब्ध हैं, और हमारे विशेषज्ञ डॉक्टर देश और विदेश में इलाज कर चुके हैं.

25 साल के बाद नियमित हेल्थ टेस्ट जरूरी

मेदांता नोएडा में लगभग सभी प्रकार के ट्रांसप्लांट की सुविधा उपलब्ध है, जिसमें लंग्स ट्रांसप्लांट भी शामिल हैं. डॉ. त्रेहन ने स्वास्थ्य जागरूकता पर भी जोर दिया और कहा कि 25 वर्ष की उम्र में नियमित हेल्थ टेस्ट कराना जरूरी है, ताकि किसी भी गंभीर समस्या का समय रहते पता चल सके.

दीपावली पर समारोह

पंकज सहनी ने बताया कि अस्पताल जल्द ही विभिन्न पैनल और बीमा योजनाओं के तहत मरीजों का इलाज कवर करेगा. कार्यक्रम के दौरान दिवाली का आनंदमय समारोह भी आयोजित किया गया, जिसमें डॉक्टर, स्टाफ और मेहमानों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. मेदांता हॉस्पिटल, नोएडा अब सुलभ, भरोसेमंद और उच्च गुणवत्ता की चिकित्सा सेवा का नया मानक स्थापित कर रहा है, और गुरुग्राम मेदांता का मिरर बनकर लोगों को पास में विश्वस्तरीय इलाज उपलब्ध करा रहा है.

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *