ग्रेटर नोएडा में पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल, 28 सब इंस्पेक्टर का ट्रांसफर, यहां देखें पूरी सूची

- Nownoida editor1
- 23 Oct, 2025
Greater Noida: पुलिस उपायुक्त (ग्रेटर नोएडा) कार्यालय की ओर से मंगलवार को जारी आदेश के तहत जिले में पुलिस विभाग में बड़े पैमाने पर फेरबदल किया गया है। प्रशासनिक आवश्यकताओं और जनहित में 28 उपनिरीक्षकों (Sub Inspectors) का तबादला किया गया है। यह आदेश जोन स्तर पर गठित पुलिस स्थापना बोर्ड की बैठक में लिया गया। सभी स्थानांतरित उपनिरीक्षकों को तत्काल प्रभाव से अपने नए कार्यस्थल पर कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए गए हैं। सूत्रों के मुताबिक जिले के अन्य जोनों और थानों में भी इसी तरह के फेज-2 तबादले जल्द ही जारी किए जा सकते हैं। इसका उद्देश्य क्षेत्रीय पुलिसिंग में तेजी लाना और अधिकारियों को नई जिम्मेदारियां देना है।
तबादले की सूची इस प्रकार है:
1. सब इंस्पेक्टर देवेन्द्र पाण्डेय – चौकी प्रभारी अल्फा, थाना बीटा-2 से चौकी प्रभारी ऐच्छर, थाना बीटा-2।
2. सब इंस्पेक्टर सन्नी कुमार – चौकी प्रभारी ऐच्छर, थाना बीटा-2 से चौकी प्रभारी अल्फा, थाना बीटा-2।
3. सब इंस्पेक्टर अंकित यादव – चौकी प्रभारी परिचौक, थाना बीटा-2 से चौकी प्रभारी अल्फा, थाना बीटा-2।
4. सब इंस्पेक्टर उपेन्द्र कुमार – थाना बीटा-2 से चौकी प्रभारी विलासपुर, थाना दनकौर।
5. सब इंस्पेक्टर कंवरपाल – थाना बीटा-2 से चौकी प्रभारी जिम्स/कस्बा कासना, थाना कासना।
6. सब इंस्पेक्टर सुभाष चन्द्र – चौकी प्रभारी मण्डी श्यामनगर, थाना दनकौर से चौकी प्रभारी जज, थाना बीटा-2।
7. सब इंस्पेक्टर राजेश बाबू – थाना दादरी से चौकी प्रभारी एनपीएक्स, थाना नॉलेजपार्क।
8. सब इंस्पेक्टर सुरेश चन्द शर्मा – जोन ग्रेटर नोएडा से चौकी प्रभारी अजायबपुर, थाना दादरी।
9. सब इंस्पेक्टर यशपाल सिंह – जोन ग्रेटर नोएडा से चौकी प्रभारी कस्बा दादरी, थाना दादरी।
10. सब इंस्पेक्टर मोहित बालियान – थाना नॉलेजपार्क से चौकी प्रभारी वीआईईटी, थाना दादरी।
11. सब इंस्पेक्टर वरुण कुमार – थाना कासना से चौकी प्रभारी जिम्स/कस्बा कासना, थाना कासना।
12. सब इंस्पेक्टर अमित राठौर – जोन ग्रेटर नोएडा से घंघौला, थाना कासना।
13. सब इंस्पेक्टर ओम प्रकाश निषाद – थाना जेवर से चौकी प्रभारी फार्मूला वन, थाना दनकौर।
14. सब इंस्पेक्टर सौरभ कुमार – थाना दनकौर से चौकी प्रभारी मण्डी श्यामनगर, थाना दनकौर।
15. सब इंस्पेक्टर अनूप दीक्षित – जोन ग्रेटर नोएडा से चौकी प्रभारी विलासपुर, थाना दनकौर।
16. सब इंस्पेक्टर आशीष कुमार सिंह – जोन ग्रेटर नोएडा से कार्यवाहक चौकी प्रभारी कस्बा जेवर, थाना जेवर।
17. सब इंस्पेक्टर संसार सिंह – जोन ग्रेटर नोएडा से चौकी प्रभारी जहाँगीरपुर, थाना जेवर।
18. सब इंस्पेक्टर शिव प्रताप – थाना जेवर से चौकी प्रभारी टोल, थाना जेवर।
19. सब इंस्पेक्टर नौ० इदरीश – थाना दनकौर से चौकी प्रभारी जेल, थाना इकोटेक-01।
20. सब इंस्पेक्टर विनोद कुमार – थाना दादरी से चौकी प्रभारी नीमका, थाना जेवर।
21. सब इंस्पेक्टर इमरान अंसारी – थाना इकोटेक-प्रथम से थाना खूपुरा।
22. सब इंस्पेक्टर लाल सिंह – चौकी प्रभारी जज, थाना बीटा-2 से थाना बीटा-2।
23. सब इंस्पेक्टर अमरपाल – चौकी प्रभारी यथार्थ, थाना बीटा-2 से थाना बीटा-2।
24. सब इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार – कार्यवाहक चौकी प्रभारी कस्बा दादरी, थाना दादरी से थाना दादरी।
25. सब इंस्पेक्टर अजय कुमार – चौकी प्रभारी वीआईईटी, थाना दादरी से थाना दादरी।
26. सब इंस्पेक्टर देवेन्द्र कुमार – कार्यवाहक चौकी प्रभारी घंघौला, थाना कासना से थाना कासना।
27. सब इंस्पेक्टर वीरेन्द्र कुमार – चौकी प्रभारी जगनपुर, थाना दनकौर से थाना दनकौर।
28. सब इंस्पेक्टर योगेन्द्र सिंह – चौकी प्रभारी नीमका, थाना जेवर से थाना जेवर।
जनहित में आवश्यक कदम
डीसीपी (ग्रेटर नोएडा) के अनुसार यह तबादले प्रशासनिक संतुलन और कानून-व्यवस्था की मजबूती के उद्देश्य से किए गए हैं। इन बदलावों से विभिन्न थानों और चौकियों में कार्य क्षमता बढ़ने की उम्मीद है।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *