https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

नोएडा में मकान मालिक ने किराएदार पति-पत्नी को पीटा, वीडियो वायरल, जानिए क्या था विवाद

top-news
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Noida: नोएडा में मकान मालिक की दबंगई सामने आई है। नोएडा सेक्टर-22 स्थित चौड़ा रघुनाथपुर क्षेत्र में कूड़ा डालने को लेकर हुए विवाद के बाद मकान मालिक ने किराएदार पति-पत्नी की जमकर पिटाई कर दी। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आ गई है। वायरल वीडियो करीब 3 मिनट 41 सेकंड का है। जिसमें दिख रहा है कि मकान मालिक को किराएदार दंपती के साथ हाथापाई कर रहा है। 

पीड़ित दंपती ने दर्ज कराई शिकायत
बताया जा रहा है कि विवाद सीढ़ियों पर कूड़ा डालने को लेकर हुआ था। विवाद इतना बढ़ गया कि मामला हाथापाई तक पहुंच गया और लोगों ने बीच-बचाव कर किसी तरह दोनों पक्षों को अलग किया। सूचना मिलने पर कोतवाली सेक्टर-24 पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस के अनुसार, पीड़ित दंपती ने आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। 

सीढ़ी पर कूड़ा डालने को लेकर हुआ विवाद 
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सुबोध कुमार ने बताया कि सीढ़ी पर कूड़ा डालने को लेकर विवाद का मामला सामने आया है। इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आरोपी की तलाश की जा रही है। वह फिलहाल फरार है।  आरोपी के खिलाफ मारपीट, धमकी और उत्पीड़न की धाराओं में केस दर्ज किया गया है। स्थानीय लोगों ने भी पुष्टि की है कि आरोपी कई बार किराएदारों से छोटे-छोटे विवादों को लेकर झगड़ा कर चुका है। पुलिस ने वायरल वीडियो की फॉरेंसिक जांच कराने और आरोपी की लोकेशन ट्रैकिंग शुरू कर दी है। घटना ने क्षेत्र में तनाव का माहौल पैदा कर दिया है, जबकि पड़ोसी और स्थानीय निवासी आरोपी की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *