ग्रेनो वेस्ट की इस सोसाइटी में जल संकट, दिवाली पर भी सूखे रहे नल, बूंद-बूंद को तरस रहे निवासी

- Nownoida editor1
- 23 Oct, 2025
Greater Noida:ग्रेटर नोएडा की सोसाइटियों में रहने वाले लोगों की समस्याएं कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। इसी कड़ी में ग्रेनो वेस्ट स्थित एग्जोटिका ड्रीमविले सोसाइटी में पानी की समस्या लगातार बनी हुई है। दिवाली जैसे बड़े त्योहार पर भी 1600 से अधिक परिवारों को पानी के लिए जूझना पड़ा। सोसाइटी में जल संकट पिछले 10 दिनों से जारी है। जिसकी वजह से अब पूरी तरह से पानी के टैंकरों के सहारे यहां के लोग जीवन यापन कर रहे हैं। प्राधिकरण की ओर से अब तक कोई ठोस समाधान नहीं निकाला गया है।
स्थिति दिन-ब-दिन बदतर होती जा रही
निवासियों का आरोप है कि प्राधिकरण की लापरवाही के कारण स्थिति दिन-ब-दिन बदतर होती जा रही है। पानी की सप्लाई नाममात्र की हो रही है। कभी-कभी थोड़ी देर के लिए पानी आता है, लेकिन प्रेशर इतना कम रहता है कि ऊपरी मंजिलों तक पानी पहुंच ही नहीं पाता। अधिकांश समय नलों में पानी नहीं आता, जिससे घरों में खाना बनाने, सफाई और रोजमर्रा के कामकाज प्रभावित हो रहे हैं। कई बार ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण से शिकायत की, लेकिन कोई स्थायी समाधान नहीं किया गया। साथ ही प्राधिकरण की ओर से पानी के टैंकर भी उपलब्ध नहीं कराए जा रहे हैं।
डेढ़ लाख रुपये खर्च कर खरीदा पानी
निवासियों ने बताया कि सोसाइटी की एओए (अपार्टमेंट ओनर्स एसोसिएशन) अपने फंड से निजी टैंकरों के जरिए पानी मंगा रही है। पिछले 10 दिनों में 100 से अधिक टैंकर मंगाए जा चुके हैं, जिन पर करीब डेढ़ लाख रुपये से अधिक का खर्च आ चुका है। दिवाली के दिन यानी मंगलवार और बुधवार को भी पानी की गंभीर किल्लत बनी रही। लोग त्योहार पर भी बिना पानी के परेशान रहे। कई परिवारों को नहाने, पूजा-पाठ और खाना बनाने तक में मुश्किलों का सामना करना पड़ा।
सोशल मीडिया पर खोला मोर्चा
निवासियों ने अब अपनी आवाज सोशल मीडिया पर उठाई है। मंगलवार को उन्होंने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट कर प्राधिकरण से तुरंत पानी की समस्या का समाधान करने की मांग की। बुधवार को भी लोगों ने दोबारा एक्स पर पोस्ट कर प्रशासन को टैग करते हुए अपनी नाराजगी जताई। यहां तक कि जब प्राधिकरण की ओर से दिवाली की शुभकामनाएं पोस्ट की गईं, तो निवासियों ने उसी पोस्ट पर पानी की समस्या को लेकर कमेंट कर रोष प्रकट किया। निवासियों का कहना है कि अगर जल्द ही पानी की आपूर्ति सामान्य नहीं की गई, तो वे प्राधिकरण कार्यालय के बाहर प्रदर्शन करेंगे। लोगों ने साफ कहा है कि 10 दिनों से जारी इस संकट ने उनकी दिनचर्या को अस्त-व्यस्त कर दिया है और अब सब्र का बांध टूटने लगा है।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *