https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

आरोग्य अस्पताल पर लापरवाही का आरोप, ओवर डोज देने से कोमा में मरीज

top-news
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Ghaziabad: गाजियाबाद के मोदीनगर क्षेत्र से एक गंभीर मामला सामने आया है. जहां आरोग्यम हॉस्पिटल के डॉक्टर सचित गोयल पर गलत इलाज और लापरवाही का गंभीर आरोप लगा है. जानकारी के मुताबिक, सीकरी खुदे गांव निवासी एक महिला ऊषा की तबीयत अचानक खराब होने पर परिवारजन उसे आरोग्यम हॉस्पिटल लेकर पहुंचे थे.

कोमा में है मरीज

परिजनों का आरोप है कि डॉक्टर ने गलत तरीके से हाई डोज दवा दी, जिससे मरीज की हालत और बिगड़ गई. जब परिजनों ने डॉक्टर से बार-बार संपर्क किया तो उन्हें आश्वासन दिया गया कि मरीज ठीक है. लेकिन जब हालत नाजुक होती गई तो उन्होंने दूसरे अस्पताल निवोक हॉस्पिटल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने बताया कि मरीज कोमा में है और वेंटिलेटर पर है.

60 हजार की जबरन वसूली

परिजनों का यह भी आरोप है कि डॉक्टर ने इलाज के दौरान 60,000 रुपये की वसूली भी की. फिलहाल परिवार ने मोदीनगर थाना प्रभारी को तहरीर देकर डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

गलत इंजेक्शन से हाथ हुआ खराब

ग्रेटर नोएडा स्थित एक नर्सिंग होम में कथित लापरवाही के कारण एक नवजात शिशु का हाथ काटना पड़ेगा. जहां उसे गलत इंजेक्शन लगाया गया था. पीड़ित के पिता ने थाना में डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है. वहीं पुलिस ने भी सीएमओ से इस मामले में जांच कर रिपोर्ट देने को कहा है.

इंजेक्शन लेने के बाद हाथ में सूजन और रंग बदला

दरअसल, 5 अक्टूबर को जन्म के कुछ दिनों बाद, बच्ची की तबीयत बिगड़ने पर उसे ग्रेटर नोएडा के गोपाल नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया था. उसके परिवार ने आरोप लगाया कि इंजेक्शन लगाने के बाद उसका हाथ सूजने लगा और नीला पड़ने लगा. बच्ची की हालत लगातार बिगड़ती गई, परिवार की शिकायतों पर आश्वासन तो मिला, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई.

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *