https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

नोएडा सेक्टर- 144 में नालियों की स्थिति बेहद खराब, घरों में वापस आ जाता है नाली का पानी

top-news
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Noida: सेक्टर 144 नोएडा की नालियों की स्थिति अत्यंत चिंताजनक है. जलभराव के कारण पानी का निकास रुक गया है, जिससे घरों में पानी वापस आना और नालियों का जाम होना आम समस्या बन गई है. इस विषय में कई बार संबंधित अधिकारियों से अनुरोध किया गया है.

प्राधिकरण के सीईओ से अपील

हम RWA की ओर से नोएडा अथॉरिटी के CEO से विशेष अपील करते हैं कि वे इस गंभीर समस्या पर ध्यान दें और संबंधित अधिकारियों को निर्देश दें कि जलभराव की स्थिति का त्वरित समाधान किया जाए. इससे सेक्टर वासियों को बेहतर सुविधा और सुरक्षित वातावरण प्राप्त होगा.

निकासी को साफ कराने की मांग

सेक्टर 144 RWA के महासचिव भगत सिंह तोगड ने बताया कि पिछले काफ़ी दिनों से सेक्टर में समस्या बनी हुई है समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है. जल भराव के कारण सेक्टर में मच्छर पैदा हो रहे हैं मच्छरों से डेंगू जैसी खतरनाक बीमारी फैलने की आशंका सेक्टर वासियों ने भी नोएडा प्राधिकरण से अपील की है कि जल्द से जल्द साथ ही नालियों की जल निकासी कराए, साफ सफाई कराए जिससे आने वाले दिनों में खतरनाक बीमारियों से सेक्टर के लोगों को बचाया जा सके.

पहले भी खराब स्थिति

लगभग 40 साल पहले नोएडा की स्थापना के बाद से चली आ रही एक समस्या का समाधान करने वाले एक नागरिक सुधार कार्यक्रम में, कुछ आवासीय सेक्टरों में बरसाती नालों की सफाई कर उन्हें मानसून से पहले ढक दिया गया. इस कदम का उद्देश्य खुले नालों और जहरीली गैसों के उत्सर्जन से होने वाले बार-बार होने वाले पानी के बहाव, स्वास्थ्य संबंधी खतरों और संपत्ति के नुकसान को रोकना है. जिन सेक्टरों में सुधार किया गया है, उनमें सेक्टर 5 स्थित हरौला, सेक्टर 19, 21, 25, 82 और अरुण विहार के कुछ हिस्से शामिल हैं, जिसमें सेक्टर 28, 29 और 37 शामिल हैं. सेक्टर 22 ने भी नोएडा प्राधिकरण को पत्र लिखकर इसी तरह के हस्तक्षेप की मांग की है.

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *